संवाददाता - पंकज तिवारी
मानकविहीन मटेरियल के प्रयोग से हो रहा खड़ंजा सड़क का निर्माण कार्य , संबंधित अधिकारी मौन।
इस जगह पर वर्षों से था बड़ा सा दलदल नुमा गड्ढा , अब निर्माण कार्य मे सरकारी धन का किया जा रहा है घोटाला..
ग्राम प्रधान खुलेआम कर रहा भ्रष्टाचार , ग्रामीण कर रहे इस भ्रष्टाचार का खुला विरोध , मुनीम , मिस्त्री व लेवर भी दबे आवाज में बता रहे पेट का है सवाल.
चित्रकूट/मानिकपुर - उत्तरप्रदेश की योगी सरकार प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश बनाने में पूरा दम-खम लगाएं हुए है और हर विभाग में जीरो टोरलेन्स की नीति से कार्य करने का फार्मूला दे रही मगर भ्रष्टाचारी भ्रष्टाचार करने से बाज नही आ रहे है बता दे कि वहीं जनपद चित्रकूट के मानिकपुर विकासखंड अंतर्गत सकरौहा ग्राम पंचायत की अजब-गजब कहानी है , इस गांव का ग्राम प्रधान एक विधायक से भी ज्यादा पावर रखता हैं , विधायक तो अपने कार्यक्षेत्र में कहीं न कही दिखाई दे ही देते है और अपने कार्यक्षेत्र की जनता थोड़ा-बहुत दुःख-दर्द सुन ही लेते है मगर ग्राम प्रधान की छोटी सी पंचायत की जनता प्रधान के दर्शन करने को तरस रही है कि आखिर ग्राम प्रधान कहाँ है उनके दर्शन हो जाये मगर जनता को प्रधान के दर्शन दुर्लभ है , सकरौहा ग्राम पंचायत लावारिश हो गई है , प्रधान एम क्वाइन जैसे किसी एक संस्था से जुड़ा हुआ जिससे पंचायत के लिए उसके पास फुर्सत ही नही है कि आखिर जान ले कि पंचायत की जनता की जानता कि क्या समस्याये है।
जानकर आपको आश्चर्य होगा कि लगभग प्रधानी के चार वर्ष बीतने को है मगर ग्राम प्रधान ने आज तक ग्राम पंचायत के विकास कार्य व जनता की किसी समस्या के लिए किसी भी प्रशासनिक अधिकारी व नेता को एक चिट्ठी भी लिखी हो , पहले तो पंचायत की जनता अपने मत का प्रयोग कर राजकुमार उर्फ राजू कुशवाहा को ग्राम प्रधान बनाया मगर जनता अब ग्राम प्रधान के इस रवैया को देखर अपने आप को कोष रही है। आपको बता दे कि ग्राम प्रधान के कार्यकाल को लगभग चार वर्ष बीतने को है , आज तक इस गांव में कोई विकास कार्य नही आया है और अब जब काफी शिकायतों व खबरे प्रकाशित होने के बाद गाँव मे सड़क निर्माण कार्य का कार्य किसी तरह से आया भी है तो उसमें भी मानकविहीन मटेरियल का प्रयोग करवाकर भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ाने में ग्राम प्रधान जुटा हुआ है ,
जिस जगह पर खड़ंजा सड़क का निर्माण कार्य आया है वहाँ पर वर्षों से बहुत बड़ा दलदल नुमा गड्ढा था , जहाँ से ग्रामीणों का निकलना दुर्लभ हो गया था आएदिन बाइक सवार गिरकर चोटहिल होते थे , कई बार खबर चली जिसके बाद जनपद के नवागन्तुक जिलाधिकारी ने कही न कही खबर का संज्ञान लिया था जिसके बाद ही खण्ड विकास अधिकारी मानिकपुर ने ग्राम पंचायत का मौके पर निरीक्षण किया और एक महीने के अंदर गांव की गंदगी सहित सड़को में गड्ढे भरने के निर्देश दिए , जिसके बाद ग्राम प्रधान आनन-फानन में सड़क का निर्माण कार्य तो चालू कराया मगर उस कार्य को धड़ल्ले से मानकविहीन मटेरियल के प्रयोग से कराया जा रहा है जिसका विरोध भी ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा रहा हैं मगर ग्राम प्रधान मौके में आता नही है , मुनीम द्वारा सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा अगर मुनीम से कहाँ जा रहा हैं कि सड़क का निर्माण थोड़ा अच्छा कराइये तो मुनीम द्वारा कहाँ जा रहा हमे जो मटेरियल मिलेगा उसी से काम कराएंगे और लेवर , मिस्त्रियों का भी कहना यही है कि इस कार्य मे ग्राम प्रधान द्वारा घटिया मटेरियल लगवाकर करके खुलेआम भ्रष्टाचार किया जा रहा है मगर हम बोल नही सकते हमारे पेट का सवाल हैं। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि सड़क निर्माण कार्य मे ग्राम प्रधान द्वारा घटिया थर्ड क्वालिटी ईट , लगभग 12/1 तसली सीमेंट का प्रयोग खुलेआम किया जा रहा है , ईंटों को हाथों से तोड़ दो तो दो भागों में हो जाता है ,
मोरम की जगह मिट्टी और खराब गिट्टी के उपयोग से इस सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है , जो पुनः बहुत जल्द सड़क फिर से उसी हालात में आ जायेगी मगर हम ग्रामीणों द्वारा लगातार इस सड़क में हो रहे मानकविहीन कार्य का विरोध जरूर किया जा रहा है मगर संबंधित अधिकारियों द्वारा हमारी बातों का संज्ञान नही लिया जा रहा है जिस वजह से ग्राम प्रधान के हौसले बुलंद है और खुलेआम गुणवत्ताविहीन कार्य करवाकर सरकारी धन का दोहन कर रहा है और ग्रामीणों ने कहाँ की समाजवादी पार्टी की मानसिकता रखने वाला ग्राम प्रधान भाजपा सरकार की जीरो टोरलेन्स वाले निर्देशो पर साख का बट्टा लगा रहा है। ग्रामीण संबंधित अधिकारियों से माँग की है कि जल्द से जल्द सड़क के निर्माण कार्य की जाँच कर भ्रष्टाचारी ग्राम प्रधान पर कार्रवाई करें , जिससे सरकार की छवि धूमिल न हो।