संवाददाता: पंकज तिवारी
डीएम की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति व जिला पर्यावरण समिति एवं जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट के सभागार में संपन्न हुई
चित्रकूट: जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी एन की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति व जिला पर्यावरण समिति एवं जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट के सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने नदी में गिरने वाले टैप्ड और अनटैप्ड नालों की स्थिति के बारे में जानकारी लिए एवं निर्देशित किया कि इसकी साफ सफाई करना सुनिश्चित करें उन्होंने कहा कि रामघाट पर किनारे बने दुकानों में प्लास्टिक थैला न बिकने पाए उन्होंने कहा इसमें अभियान चलाकर चेक कर जुर्माना लगाए , कहा कि मंदाकिनी नदी की सफाई के लिए नाविको की टीम बनाकर सफाई कराए उन्होंने कहा कि गंगा पोर्टल पर जो सूचनाओं जानी है समय से संबंधित विभाग व गंगा समिति के सदस्य भेजें , उन्होंने प्रभागीय बना अधिकारी को निर्देशित किया कि संबंधित विभाग से दूरभाष पर वार्ता कर समय से रिपोर्ट मंगाकर भेजें , कहाँ कि मंदाकिनी नदी के किनारे स्थित ग्राम पंचायत में जन चौपाल लगाकर जागरुक करें एवं कहां की जो श्रद्धालु बाहर से आते हैं
उनको भी गंगा सफाई के बारे में बताएं उन्होंने यह भी कहा कि हमारे पास जो दोना पत्तल है उसका प्रयोग करें , कहा कि आश्रम से भी बात कर बताएं। जिलाधिकारी ने प्रभागीय बना अधिकारी को निर्देशित किया कि मंदाकिनी नदी के किनारे भी वृक्षारोपण कराए । जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण के संबंध में विभाग बार जानकारी लिए एवं कहा कि जो वृक्षारोपण हो गया है उसका जिओ ट्रैकिंग समय से कराए कहा कि इसकी सुरक्षा भी महत्वपूर्ण है इसमें बैरिकेडिंग ट्री गार्ड व बाड बनाकर सुरक्षा करें इसके साथ ही साथ पौधों की निराई गुड़ाई समय से करें । उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि गौशालाओं व चरागाह में पौधा रोपण कराए। जिलाधिकारी ने पर्यावरण के संबंध में कहा कि मिशन लाइफ के अंतर्गत प्लास्टिक मुक्त अभियान पार्कों की साफ सफाई व कूड़ा कचरा के निस्तारण से संबंधित जागरूकता अभियान चलाया कराए , उन्होंने जनपद वासियों से अपील की इसमें सभी का जन सहयोग होनी चाहिए। उन्होंने कहां की सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध होनी चाहिए कहा कि जनपद में स्थित निजी स्वास्थ्य केंद्र द्वारा उत्पन्न जैविक चिकित्सा अपशिष्ट के प्रबंधन की भी मानिटरिंग की जानी चाहिए । बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर , उप जिला अधिकारी कर्वी पूजा साहू , उपनिदेशक रानीपुर वन्य जीव विहार/ प्रभागीय बना अधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह , मुख्य चिकित्सा अधिकारी भूपेश द्विवेदी , डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह , मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सुभाष चंद्र , अधिशासी अभियंता विद्युत दीपक सिंह , उप प्रभागीय बना अधिकारी राजीव रंजन सिंह , क्षेत्रीय बना अधिकारी हरिशंकर सिंह , जिला विद्यालय निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा , जिला खनिज अधिकारी सुधाकर सिंह , पीटीओ दीप्ति त्रिपाठी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित है।