संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
कार्यशाला में शिक्षकों को बताए गए शिक्षण कार्य करने के नए तरीके
सैफई (इटावा) मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम जी के निर्देशन में निपुण भारत मिशन के अंतर्गत विकास खंड सैफई के ब्लॉक सभागार में परिषदीय स्कूलों के भाषा व गणित के शिक्षकों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में शिक्षण कार्य करने के तरीके बताए गए।
कार्यशाला में विद्यालय में बच्चों को पढ़ाने एवं आकलन करने के तरीकों पर विस्तार से चर्चा की। विद्यालय को निपुण बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए प्रेरित किया गया । नई शिक्षा नीति के तहत पूरे भारत में चल रहे निपुण भारत मिशन कार्यक्रम के बारे में बताया गया साथ ही भाषा और गणित के पाठ्यक्रम के लिए तैयार की गई संदर्शिका, कार्य पुस्तिका, प्रिंट सामग्री, गणित किट के उपाय के बारे में और बच्चों को नियमित आकलन से प्राप्त परिणामों को आकलन ट्रैकर में अंकित करके चिन्हित बच्चों के लिए रेमेडियल की क्लास किस तरह से चलाई जाएगी । निपुण तालिका को नियमित रूप से कैसे अपडेट किया जाएगा। निपुण लक्ष्य एप से किन बातों का विशेष ध्यान रखना है इन सब के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। शिक्षक डायरी, दीक्षा ऐप, प्रिंट सामग्री, 5 पॉइंट टूल किट के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान प्राथमिक विद्यालय कछपुरा की सहायक अध्यापिका रूपम सक्सेना ने हस्त निर्मित भाषा और गणित की शिक्षण सामग्री प्रस्तुत की। प्राथमिक विद्यालय सरवर पुरा से प्रधानाध्यापिका अंजू ने बच्चों को उनके परिवेशीय संसाधनों का प्रयोग करते हुए बच्चों की बुनियादी शिक्षा को मजबूत करने पर अपने विचार प्रस्तुत किये ।एक दिवसीय कार्यशाला में बी ई ओ मुख्यालय उदय सिंह राज ,ज्ञानेंद्र सिंह जिला समन्वयक प्रशिक्षण,एसआरजी संजीव चतुर्वेदी ,एसआरजी राम जनम सिंह , अरुण सोनी , के सी,नसीब खान , प्रद्युम्न यादव आदि शिक्षक उपस्थित रहे। अंत में बीइओ मुख्यालय उदय सिंह राज द्वारा सभी शिक्षकों को निपुण शपथ दिलाई गई। विकासखंड सैफई के 115 प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालय के भाषा और गणित के दो-दो शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।