संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
गौशालाओं का निरीक्षण: डीडीओ और बीडीओ ने दिए आवश्यक निर्देश
जसवंतनगर : ब्लॉक क्षेत्र में स्थित तीन अस्थाई गौशालाओं का निरीक्षण जिला विकास अधिकारी राकेश प्रसाद और खंड विकास अधिकारी श्वेता गर्ग ने किया। इस दौरान उन्होंने गौशालाओं की स्थिति, गोवंशों की देखभाल और स्वच्छता का जायजा लिया।
जैनपुर नगर की स्थाई गौशाला में सभी पशु सुरक्षित मिले, लेकिन कुछ खरजा टूटा हुआ था, जिससे कीचड़ और जल भराव की समस्या थी। जिला विकास अधिकारी ने संबंधित कर्मचारियों को इसकी मरम्मत के लिए आदेशित किया, ताकि गोवंशों को सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण मिल सके। गौशाला में हरा चारा और भूसा उपलब्ध होने की जानकारी मिली।
इसके बाद डीडीओ और बीडीओ ने सिसहाट का मजरा पिपरैंदी में स्थित अस्थाई गौशाला का निरीक्षण किया। यहां पर 36 गोवंश होने की जानकारी मिली, लेकिन मौजूदा हालत में 35 गोवंश मिले। एक गोवंश की हालत खराब थी, जिसका इलाज डॉक्टर कर रहे थे। अधिकारियों ने मौजूद ग्राम सचिव सुषमा यादव को गोवंशों की देखभाल और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। अंत में दोनो अधिकारी ने ग्राम राय नगर की गौशाला में निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए। अधिकारियों ने बताया है कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार क्षेत्र की अस्थायी गौशालाओं का निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण का उद्देश्य गौशालाओं में सुधार लाना और गोवंशों की बेहतर देखभाल सुनिश्चित करना है।