संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
जसवंतनगर: मोहल्ला सराय खाम से मौलाना कमालुद्दीन अशरफी की सदारत में जश्ने ईद मीलादुन्नबी का जुलूस निकाला। अदबो अहतराम के साथ जुलूसे मोहम्मदी ने नगर का भ्रमण कर आपसी सौहार्द की मिसाल पेश की।
जुलूस में तिरंगा और इस्लामिक झंडे, बैनर से लदे डीजे के पर नारों की गूंज के साथ जुलूस परंपरागत तरीके से नगर में जोशो खरोश से घूमा। नगर में पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब की यौम-ए-पैदाइश को लेकर खासा उत्साह देखा गया। अकीदतमंदों ने घर व मस्जिदों को आकर्षक तरीके से सजाया।
जुलूस में हुजूर की आमद मरहवा व नाते और दरूदशरीफ पढ़ी जा रही थी। लुधपुरा मस्जिद के पास गुलामाने वारिस मुस्लिम वेलफेयर एजुकेशन फाउंडेशन व अन्य लोगों द्वारा हजरत कमालुद्दीन के साथ हाफिज शमीउद्दीन फारुकी, कारी हमीदुल्लाह, मौलाना फरहान, हाफिज मो.सईद करहलवी, हाफिज आसिफ चिश्ती, हाफिज उस्मान, अजहर मुल्लाजी आदि जुलूस में शामिल लोगो का मिष्ठान और पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया।
कई जगह पर मिष्ठान वितरित किए गए।
इस दौरान हाजी मो.सलीम, हाजी पप्पू, मो.अकरम, मो.अजमल, मो.रफीक उर्फ चुन्ना, अब्दुल कसीम, मो.अली, मो.हासिम, छोटे फारुखी, मो.जाबेद आदि ने जुलूस का इस्तकबाल किया। इस मौके पर मो.जहीर, लड्डन खान, मो.आसिफ, पप्पू पेजर, बच्चू फारूकी, इकलाख फारूकी, मो. हासिम, मो.फारुख आदि साथ रहे।
यह मोहम्मदी जुलूस नगर भ्रमण बाद वापस सराय खाम पहुंचा। मौलाना ने परचम कुसाइ और सलाम पढकर देश में शांती और अमन की दुआ बाद कार्यक्रम सम्पन्न किया।