संवाददाता - पंकज तिवारी
डीएम व एसपी ने थाना दिवस पर सुनी फरियादियों की समस्या
शनिवार को जिलाधिकारी शिवचरणप्पा जी एन व पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने थाना कोतवाली कर्वी में पहुंचकर सुनी फरियादियों की समस्याएं एवं निस्तारण के दिए निर्देश , आपको बता दे कि शासन के मनसा अनुरूप जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से आज माह के द्वितीय शनिवार को जनपद के सभी थानों में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
जिसमें जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी एन व पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार सिंह ने थाना कोतवाली कर्वी में आयोजित थाना समाधान दिवस में पहुंचकर जन समस्याओं को सुना एवं उनके गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया , कहा कि भूमि संबंधित विवाद , नाली , चकरोड , सरकारी भूमि , तालाब , अवैध अतिक्रमण को संज्ञान में लेकर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाकर निस्तारण कराए।
उन्होंने कहा कि यदि किसी भी लेखपाल तथा कानूनगो के क्षेत्र में कोई भी शिकायत लंबित पाई गई तो संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन स्तर से समीक्षा व फीडबैक भी लिया जाता है
शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता पूर्ण होनी चाहिए नहीं तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी , जिलाधिकारी ने निस्तारण रजिस्टर का भी अवलोकन किया। थाना समाधान दिवस में अंडर ट्रेनिंग पुलिस क्षेत्राधिकारी फहद अली , प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी उपेंद्र प्रताप सिंह सहित कानूनगो लेखपाल उपस्थित थे।