संवाददाता: नल्लापु. तिरूपति, 9701617770
एनटीपीसी में हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत हिन्दी कहानी प्रतियोगिता का आयोजन
हिन्दी पखवाड़े 14-28 सितंबर 2024 के अंतर्गत कर्मचारियों के लिए आज 21.9.2024 पूर्वाहन 11.30 बजे हिन्दी कहानी प्रतियोगिता का आयोजन कोलभवन मे किया गया जिसमे श्री एच एस बग्गा, एस बी उपाध्याय , अतुल कृष्ण गायकवाड, डॉ तारा कुमारी, शिव कुमार दलाल, नलिन किशोर, देवेंद्र पाटिल, शुभम, शिव कुमार , हेमंत जोशी, कौशल कुमार, रंजीत मिश्रा, आदि ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और हिन्दी के प्रसिद्ध व शिक्षाप्रद कहानियों का वचन किया ।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि ए आर रंजन दास, महाप्रबंधक ( ईंधन प्रबंध) ने सभी प्रतिभागिओ को शुभकामनाए दी और अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री गुरदीप सिंह के हिन्दी दिवस संदेश का वाचन किया । यह भी सुझाव दिया कि इस प्रकार के कार्यक्रम मे अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जाय और इसका प्रभाव बढाया जाय ।
इस अवसर पर श्री आदेश कुमार पांडेय वरिष्ठ प्रबंधक (राजभाषा ) ने कार्यक्रम का संचालन और संयोजन करते हुये मुख्य अतिथि को एक हिन्दी पुस्तक भेट की और हिन्दी पखवाड़े के दौरान आयोजित की जाने वाली अन्य प्रतियोगिताओं एवं कार्यक्रमों के बारे मे विस्तार से बताया तथा अपील की सभी कर्मचारी,
उनके परिवार के सदस्य एवं बच्चे सभी प्रतियोगिताओं मे हिस्सा लें और हिंदी पखवाड़ा को सफल बनाए।