संवाददाता: रंजन कुमार
धान अधिप्राप्ति में जुटा जिला प्रशासन,15 नवम्बर शुरू होगा धान अधिप्राप्तिशेखपुरा जिला के डीएम आरिफ अहसन की अध्यक्षता में विकेंद्रीकृत अधिप्राप्ति व्यवस्या के तहत खाद्यमों की अधिप्रादित कार्य हेतु जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई है। ज्ञातव्य हो को खरीक विपणन मौसम 2024 -25 अंतर्गत जिला में 15 नवंबर से धान की अधिप्राप्ति की जानी है। सोमवार को बैठक की शुरुआत करते हुए जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा बताया गया की पिछले वर्ष लगभग 6000 कृषकों का निबंधन किया गया था। इस वर्ष अभी तक 388 किसानों का निबंधन किया जा चुका है। जिसके आलोक में जिला पदाधिकारी ने 10 नवंबर तक शेष कृषकों का निबंधन कराने का आदेश दिया गया है। इसके अलावा सहकारिता पदाधिकारी द्वारा बताया गया की इस वर्ष अभी तक विभाग से धान क्रय का लक्ष्य का निर्धारण नहीं किया गया है।
जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम के द्वारा बताया गया की इस वर्ष अभी तक उष्णा चावल के 7 मिलों एवं अरवा चावल के 3 मिलों के द्वारा ऑनलाइन पंजीकरण किया गया है। शेष मिलो को भी शीघ्र ही निरीक्षण करने को कहा गया है। इसके साथ साथ मिलों का भौतिक निरीक्षण भी जिला सहकारिता पदाधिकारी एवं धर्मराज वरीय उपसमाहर्ता -सह-नोडल पदाधिकारी धान अधिप्राप्ति के साथ संयुक्त रूप से जांच किया जा रहा है। जिला पदाधिकारी ने जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम को गनी बैग्स की उपलब्धता का सत्यापन करते हुए रिपोर्ट करने को कहा गया है। इसके अतिरिक्त आवश्यकता होने पर और गनी बेल्स की अधियाचना समय से करने को कहा गया है। साथ ही सभी सी० एम० आर एवं टीपीडीस गोदाम का अपने स्तर से जांच करवाकर भंडारण क्षमता जांच करने का आदेश दिया गया है। आवश्यकता होने पर पर निजी गोदाम को भी किराये पर उपलब्ध कराने को कहा गया है।