Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

बाराबंकी: पशु चिकित्सा शिविर में 415 पशुओं का किया इलाज , निःशुल्क वितरित की दवाएं।

 संवाददाता: मोहम्मद नसीम



पशु चिकित्सा शिविर में 415 पशुओं का किया इलाज , निःशुल्क वितरित की दवाएं 

बाराबंकी 

विकास खंड हैदरगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत घरकुंईया मे पशुचिकित्साधिकारी डॉ अमित कुमार गौतम के नेतृत्व मे पंडित दीन दयाल उपाध्याय विकासखंड स्तरीय एक दिवसीय पशु आरोग्य मेला का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि सन्तोष कुमार भाजपा मण्डल महामंत्री हैदरगढ़ व विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान सुशील कुमार घरकुइया व महेन्द्र सिंह किसान मोर्चा महामंत्री कोठी, शिव शंकर विश्वकर्मा की उपस्थित मे फीता काटकर, दीप प्रज्वलन करके गौ पूजन, पंडित दीन दयाल जी के फोटो पर माल्यार्पण करके औपचारिक रूप से उदघाटन किया गया. इस चिकित्सा शिविर मे गांव सहित आसपास के क्षेत्र से आए कुल 415पशुओ का निःशुल्क पंजीकरण किया गया जिसमे बड़े 248 व छोटे 167 बकरी पशुओ का निशुल्क चिकित्सा किया गया. साथ ही साथ 20 बकरों का बधियाकरण किया गया। पशुचिकित्साधिकारी डॉ धनेश कुमार ने पशुओ मे होने वाले बीमारियों से बचाव एवं सरकार द्वारा वर्तमान मे संचालित विभिन्न योजनाओ के बारे मे पशुपालको को जानकारी दी गई 

डॉ शुचिशुक्ला उप मुख्य चिकित्साधिकारी हैदरगढ़,मुख्यमंत्री सहभागिता योजनाओं के बारे मे जानकारी दी, 

डॉ अमित कुमार गौतम ने चारा विकास के बारे मे एवं सरकार द्वारा पशुपालको को दी जानेवाली योजनाओ के बारे मे जानकरी दी. इस मेले मे मुख्य अथिति द्वारा 5 उन्नतिशील पशुपालको को माला पहनाकर व मिनिराल मिक्सचेंर व दवा देकर पुरस्कृत किया गया. साथ कार्यक्रम का संचालन डॉ धनेश कुमार पशुचिकित्साधिकारी चौबीसी के द्वारा किया गया. इस कार्यक्रम मे पशुचिकित्साधिकारी ,के साथ पशुधन प्रसार अधिकारी दिनेश कुमार,अरविन्द कुमार, शशी कपूर , सिंधू पाण्डे, फार्मासिस्ट बाँके बिहारी मिश्रा, च.श्रे.कर्मचारी रामजियावन,राकेश, संतराम,वीरेश, पशुमित्र आशू, शोभित, योगेंद्र, आशीष, समेत सैकड़ो पशुपालक उपस्थित रहे.

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe