Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

ads

बाराबंकी: छह साल बाद खोए बेटे को पाकर पिता की आंखों से छलक पड़े खुशी के आसू, पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित कर हापुड़ के लिए हुए रवाना।

 संवाददाता: मोहम्मद नसीम



छह साल बाद खोए बेटे को पाकर पिता की आंखों से छलक पड़े खुशी के आसू, पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित कर हापुड़ के लिए हुए रवाना 

हैदरगढ़ बाराबंकी 

करीब छह वर्ष पहले दवा लेने के दौरान राजस्थान प्रांत के एक अस्पताल से लापता हुए मानसिक विक्षिप्त युवक को सुबेहा पुलिस ने सी प्लान एप की मदद से परिजनों से संपर्क कर उनके सुपर्द कर दिया है। छह साल बाद बेटे को अपने सामने पाकर हापुड़ जिले से आए पिता की आंखों से खुशी के आसू छलक पड़े पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित कर परिजन युवक को लेकर खुशी खुशी हापुड़ के लिए रवाना हो गए।जानकारी के मुताबिक सुबेहा थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहम्मदपुर गांव में बीते तीन दिन पहले देर रात संदिग्ध अवस्था में घूम रहे मानसिक विक्षिप्त युवक को ग्रामीणों ने चोर समझकर पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने युवक को थाने लाकर पूछताछ की तो पता चला कि युवक हापुड़ जिला के थाना बाबूगढ़ ग्राम भड़ंगपुर रहने वाला है जिसका नाम अंकित शर्मा पुत्र दिनेश शर्मा जो कि मानसिक रूप से विक्षिप्त है पुलिस ने सी प्लान एप की मदद के तहत ग्राम प्रधान के माध्यम से युवक के पिता से बात की तो उन्होंने बताया कि अंकित मेरा बेटा जो करीब छह साल पहले समाई माधवपुर राजस्थान में दवाई दिलाने के दौरान लापता हो गया था। मामले की जानकारी होने के बाद युवक के पिता दिनेश शर्मा पुत्र रामबहादुर शर्मा अपने भांजे के शुभम पुत्र प्रमोद कुमार शर्मा निवासी शेखपुर थाना बाबूगढ़ जिला हापुड़ के साथ शनिवार को सुबेहा थाने पहुंचे जहां पर पहचान के बाद पुलिस ने युवक को परिजनों के सुपुर्द कर दिया युवक के पिता दिनेश शर्मा ने बताया कि करीब छह साल पहले लापता हुए पुत्र की काफी खोजबीन के बाद जब पता नहीं चला तो मायूस हो चुके थे मुझे नहीं लग रहा था अब पुत्र से भेट होगी लेकिन सुबेहा प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार यादव की अथक प्रयास की बदौलत आज मुझे मेरा खोया हुआ बेटा मिल गया है।इसके लिए प्रभारी निरीक्षक सहित समस्त सुबेहा पुलिस टीम को दिल से धन्यवाद ज्ञापित करते हैं।


ads
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe