Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

Ttn 24 टॉप न्यूज़

थाना पामगढ़ पुलिस एवं आबकारी विभाग द्वारा संयुक्त रूप से महुआ शराब रेड कार्यवाही कर लावारिस हालात में 85 बोरी महुआ लहान जप्त कीमती 93500 रुपये को विधिवत नष्टीकरण की कार्यवाही किया गया

 में थाना पामगढ़ पुलिस एवं आबकारी विभाग की सयुक्त टीम के द्वारा अवैध कच्ची महुआ शराब बनाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही किया गया जिसमें मुखबिर सूचना पर आज दिनांक 02/10/2024 को ग्राम सेमरिया डेरा में रेड कार्यवाही किया गया मौके पर लावारिस हालात में 85 बोरी महुआ लहान प्रत्येक में 20 किलो ग्राम भरा हुआ कीमती 93500 रुपये जिसका पंचनामा तैयार कर आबकारी विभाग के द्वारा विधिवत कार्यवाही की गई।


उपरोक्त कार्यवाही मे उपनिरी. मनोहर सिन्हा थाना प्रभारी पामगढ़, , आबकारी उप निरीक्षक रमेश सिदार, उप निरीक्षक सान्डे एवं उनके टीम तथा थाना पामगढ़ के स उ नि सरोज पाटले, स उ नि संतोष बंजारे महिला प्रधान आर. मंजू सिंह, आर रज्जू रात्रे, सीताराम सूर्यवंशी, आदिले, श्याम ओगरे , संदीप डहरिया का सराहनीय योगदान रहा।


1. ईरान - इजरायल के बीच चल रही तनातनी के बीच ईरान ने कल इजरायल पर 181 मिसाइलें मारी थी, जिन से मोसाद का कर्यालय क्षतिग्रस्त हुआ एक फिलिस्तीन नागरिक की मौत हो गई जबकि कुछ मिसाइल जॉर्डन और फिलिस्तीन में भी गिरी इसराइल ने कहा है कि ईरान को अपने इस हमले का खामियाजा भुगतना पड़ेगा ईरान जल्द ही बड़ा हमला कर सकता है, 


2. ईरान के इसराइल पर हमले के बाद इजरायल की संभावित पलटवार को देखते हुए भारत ने अपने नागरिकों के प्रति एडवाइजरी जारी की है लोगों को ईरान की यात्रा टालने के निर्देश दिए गए हैं वा ईरान में रह रहे भारतीयों को तेहरान के भारतीय दूतावास से संपर्क में रहने को कहा गया है 


3. आज भारत महात्मा गांधी की 155 में जयंती बना रहा है गांधी जी ने सत्य और अहिंसा की शिक्षा दी थी ऐसे में आज दुनिया में बढ़ रहे युद्ध के खतरों पर गांधी जी के विचार और अधिक प्रासंगिक हो जाते हैं गांधी जी की पोती सुमित्रा गांधी कुलकर्णी ने प्रधानमंत्री की सराहना करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी उनके आदर्शों पर जी रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के भाषण में राष्ट्रीय स्वच्छता की आवश्यकता को व्यक्त किया


4. बरेली में अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में कम से कम 5 लोगों की मौत और कई अन्य घायल, अवैध फैक्ट्री में हुए बड़े धमाके के बाद कम से कम आठ घर गिर गये। मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है।


5. इस्राइल ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतेरेस के देश में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया, विदेश मंत्री इस्राइल कात्‍ज़ ने कहा कि ईरान के साथ हाल के तनाव के बाद यह फैसला किया गया है, बुधवार को इस्राइल ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस को अवांछित व्यक्ति घोषित किया था, गौरतलब है की गुटेरस ने ईरान द्वारा इसराइल पर हमले का कोई विरोध नहीं किया जबकि हर बार इसराइल को सीख देते दिखाई पढ़ते है।


6. राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने यहूदी नववर्ष रोश हशाना के पावन अवसर पर यहूदियों को बधाई दी।


7. यूक्रेन में रूसी सैनिकों ने पूर्वी शहर वुहलेदर पर कब्ज़ा कर लिया है। ढाई साल पहले मॉस्को के हमले की शुरुआत से यूक्रेनी सेनाएं शहर की रक्षा कर रही थीं।


8. ईरान-इजरायल में तनाव बढ़ने के बाद दुनिया के सभी बड़े शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी जा रही है। बुधवार को एशिया में चीन और हांगकांग के बाजारों को छोड़कर बाकी सभी बाजार लाल निशान में बंद हुए हैं। अमेरिका और यूरोपीय बाजारों में भी करीब यही स्थिति देखी जा रही है। जापान का बेंचमार्क निक्केई 225 इंडेक्स 2.18 प्रतिशत या 843.21 अंक की गिरावट के साथ 37,808.76 पर बंद हुआ है। 


9. मणिपुर में दो युवकों के अपहरण के खिलाफ हिंदु मैत्रेई समूह के बंद के कारण आज इंफाल समेत 5 जिलों में जनजीवन ठप हो गया। इंफाल पूर्व, इंफाल पश्चिम, बिष्णुपुर, काकचिंग और थौबल जिलों में सड़कें बदं होने के कारण दुकानें बंद रहीं और वाहन सड़कों से नदारद रहे।


10. लखनऊ में Flipkart के डिलेवरी बॉय की हत्या मामले में मुख्य आरोपी गजानंद ने बाराबंकी में सरेंडर किया कुर्सी थाने में दर्ज मुकदमे में गजानंद ने सरेंडर किया, जिला न्यायालय में गुपचुप तरीके से किया सरेंडर,बाराबंकी कोर्ट ने गजानन्द को भेजा जेल,वारंट B लेकर गजानन्द की कस्टडी रिमांड लेगी पुलिस।


11. दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी ने नई गाड़ियां खरीदने वालों के लिए टैक्स में 10-20 फीसदी की छूट की घोषणा की है। हालांकि, इस छूट का फायदा उठाने के लिए आपको पुरानी गाड़ी को कबाड़ में बदलने का विकल्प चुनना होगा।


12. लखनऊ के शहीद पथ पर युवती से छेड़छाड़ का मामला, बिजनौर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया,आरोपी युवक की सीतापुर से हुई गिरफ्तारी,वीडियो के आधार पर आरोपी की हुई थी पहचान।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe