संवाददाता: नेशनल हैंड अधिवक्ता राजेश कुमार
आज बोकारो जिला बार एसोसिएशन को पूर्व में किए गए जिला प्रशासन के द्वारा घोषित आज जमीन को आवंटित कर दिया गयाआज दिनांक 04.10.2024 को बोकारो जिला अधिवक्ता संघ को बोकारो के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अनिल कुमार मिश्रा जी के सकारात्मक सहयोग एवं प्रयास से संघ के नाम 79 डिसमिल पूर्व आवंटित भूखंड का दखल सुपुर्द की डालसा सचिव श्रीमान अनुज कुमार अंचलाधिकारी चास के द्वारा प्रतिनियुक्ति राजस्व उप निरीक्षक श्री कैलाश यादव तथा अंचल अमीन सुभाष महतो के द्वारा भौतिक मापी कर दखल सुपुदर्गी दी गई। जात हो इस संबंध में संघ को दिनांक 01.10.2024 को अंचल अधिकारी को हमारे न्यायाधीश प्रभारी श्री अभिनंदन कुमार पांडे के द्वारा पत्र लिखकर निर्देशित किया गया था कि 7 दिनों के अंदर उक्त भूमि की दखल सुपुदर्गी संघ को प्रदान करें।
बोकारो जिला अधिवक्ता संघ के अधिवक्ताओं के लिए एडवोकेट क्लब सह- रीक्रिएशन हॉल के निर्माण हेतु 79 डिसमिल भूमि की मांग की गई थी इस मांग के लिए तत्कालीन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बोकारो श्री प्रदीप कुमार श्रीवास्तव (वर्तमान न्यायाधीश झारखंड उच्च न्यायालय को पत्र दिया गया था जिसके सकारात्मक पहल से पत्र को विभिन्न संबंधित कार्यालय को अग्रसारित किया गया था उसके बाद सुश्री रन्जना अस्थाना पूर्व डीसी श्री कुलदीप चौधरी जी और तत्कालीन प्रधान कुटुंब न्यायालय के श्री आलोक कुमार दुबे जी तत्कालीन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बोकारो के द्वारा भी काफी सकारात्मक सहयोग दिया गया माननीय जोनल जज न्यायाधीश आनंद सेन, कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश सुजीत नारायण जी के द्वारा भी इस पर विशेष रूची दिखाते हुए विभिन्न पदाधिकारी को आदेश दिया गया, परिणाम स्वरुप बोकारो जिला अधिवक्ता संघ को आज दिनांक 04.10.2024 को 79 डिसमील भूखंड का दखल कब्जा प्राप्त हो सका बोकारो जिला अधिवक्ता संघ, जमीन आवंटन दिलाने में जो सबसे महत्वपूर्ण कड़ी हैवह है आज के वर्तमान कार्यकारिणी के सभी सदस्य खास तौर पर प्रभारी महासचिव श्री महेश चौधरी जी ने अपने इस कार्यकाल के दौरान इसे सबसे ज्यादा प्राथमिकता दी और कई बार श्री महेश चौधरी जी माननीय सत्र एवं न्यायाधीश अनिल कुमार मिश्रा जी से मुलाकात की इसके प्रोग्रेस के बारे में जानकारी ली साथ ही वर्तमान डीसी से भी महासचिव और उप प्रेसिडेंट श्री गोस्वामी जी शेखर जी और अन्य कार्यकारिणी के सदस्य सभी लोगों लोगों ने डीसी महोदय से मुलाकात की आवेदन दी कि जल्द से जल्द जमीन आवंटित कर दिया जाए जिसके परिणाम स्वरूप आज बोकारो जिला अधिवक्ता संघ को यह जमीन मिली है इसमें हमारे बार के तमाम सीनियर अधिवक्ता साथ ही कनिष्ठ अधिवक्ता सभी अधिवक्ताओं का प्रयास रहा है और यह राजनीतिक से हटकर आज बोकारो अधिवक्ता संघ को जो सौगात मिली है वह अति महत्वपूर्ण है इस जमीन के आवंटित में किसी एक का नाम देना उचित तो नहीं होगा लेकिन फिर भी जिन्होंने तत्काल इस जमीन की आवंटित के लिए जो लगातार कदम उठाए आज के वर्तमान कार्यकारिणी के सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं और साथ ही बिना कुछ कहे या सोचे बिना संकोच कहने पर बड़ा गर्व महसूस हो रहा है कि वर्तमान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अनिल कुमार मिश्रा जी को हमेशा आभारी रहेगी अधिवक्ता संघ के सभी लोग आज जो शुभ और खुशी का माहौल बना वह भी नवरात्रि के शुभ दिन आज बोकारो जिला बार एसोसिएशन को जमीन आवंटित किया गया एवं बोकारो जिला के प्रधान जिला जज, उपयुक्त बोकारो, बोकारो प्रबंधन का बहुत-बहुत आभार एवं धन्यवाद प्रकट करता है।
आज के दखल सुपुदर्गी कार्यक्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमान अनिल कुमार मिश्रा -2 डालसा सचिव श्रीमान अनुज कुमार, झारखंड राज्य विधिक परिषद के माननीय सदस्य श्री मृत्युंजय कुमार श्रीवास्तव एवं श्री प्रयाग महतो संघ के पूर्व अध्यक्ष श्रीमान अनिमेष कुमार चौधरी, संघ के प्रभारी महासचिव श्री महेश चौधरी, कोषाध्यक्ष श्री सोमनाथ शेखर, संयुक्त सचिव (पुस्तकालय)
श्री प्रेम कुमार-2, सहायक कोषाध्यक्ष श्री विकास तापड़िया, तथा कार्यकारणी सदस्यगण श्री नवीन कुमार श्री रूपेश कुमार, श्री सृष्टि घर सिंह, श्री संपूर्ण चन्द्र लायक, श्री कामदेव पाठक, श्री संजय कुमार 9. श्रीमती माया सिंह, श्री मृत्यन्जय मल्लिक, श्री अतुल कुमार के अलावे संघ के माननीय सदस्य
श्री दिनेश प्रसाद शर्मा, श्री अशोक कुमार राय, श्री सुभाष चंद्र महतो, श्री राहुल गिरी, श्री राजेश कुमार एवं अन्य वरीय व कनीय अधिवक्ता उपस्थित रहे आज इस ऐतिहासिक दिन में इन तमाम लोग इनके गवाह है और सभी वर्तमान कार्य करने को यह श्रेय जाता है खास तौर पर वर्तमान प्रधान सेक्रेटरी अध्यक्ष उपाध्यक्ष पुस्तकालय ट्रेजर एवं अन्य अधिकारी सभी सराहनीय के पात्र हैं
(महेश चौधरी)
प्रभारी-महासचिव
बोकारो जिला अधिवक्ता संघ जिला- बोकारो