बोकारो में पहली बार श्वान(डॉग) क्रूरता के विरुद्ध मामला दर्ज तीन हिरासत में।
बोकारो: स्वयं सेवी संस्था, पशुप्रेमी एवं शंभू सदभावना फाउंडेशन सचिव अधिवक्ता प्रीति प्रसाद के लिखित शिकायत पर चंद्रपुरा थाना प्रभारी ने पशु क्रूरता पर प्राथमिकी दर्ज कर तीन लोगों को हिरासत में लेकर अनुसंधान कर रही है।
इस संबंध में चंद्रपुरा थाना में काण्ड संख्या 119/2024, दिनांक 25/10/2024 के तहत पशुओं के क्रूरता का निवारण अधिनियम 1960, धारा 11भारतीय न्याय संहिता बी एन एस 2023, धारा 325, एवं 3(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी द्वारा तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछ ताछ कर रही है गिरफ्तार आरोपियों में दिनेश राम, अशोक राम एवं सहेंद्र राम शामिल है है। शिकायतकर्ता प्रिटी प्रसाद ने कहा कि पशुओं के प्रति क्रूरता का बोकारो जिला में पहला मामला है उन्होंने त्वरित कार्रवाई के लिए चंद्रपुरा थाना प्रभारी का आभार व्यक्त किया हैहै उन्होंने आगे कहा कि चंद्रपुरा डीवीसी क्लोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया के द्वारा मुझे प्रात हुआ, जिसमें डीवीसी क्लोनी के एम सी बिल्डिंग के पास तीन चार डॉग को बेहरमी से पीटते हुए मुंह और पैर रस्सी से बांधकर बोर में भर दिया गया, इसके बाद उन्हें दोबारा निर्दयता से पीटा गया, पशुओं के प्रति इस तरह का व्यवहार क्रूरता की श्रेणी में आता है जो कानूनन जुर्म है