संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
इटावा
इटावा बरेली मार्ग के चौड़ीकरण में नवीन मंडी के बाहर स्थिति सुपर मार्केट आया जद में,व्यापारियों नें की मुआवजे की मांग
इटावा आज नवीन मंडी के बाहर स्थिति सुपर मार्केट के सैकड़ों व्यापारी व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित की अगुवाई में सिटी मजिस्ट्रेट श्री दिग्विजय सिंह से मिले, व्यापारियों नें बताया कि नवीन मंडी सिमित मे निर्मित सुपर मार्केट में 69 दुकानों का आवंटन किया गया था,जिसमे दुकनदारों को दुकानों के विक्रय का भी अधिकार दिया गया था,इटावा बरेली राजमार्ग के चौड़करण की परिधि मे उक्त बाजार भी आ रहा है,इस कारण जो क्षति हम व्यापारियों की हो रही है उसका मुआवजा वर्तमान सर्किल रेट के हिसाब से हम व्यापारियों को दिया जाए ये पूरी जगह व्यवसायिक रूप से बहुत महत्वपूर्ण है
व्यापारियों की मांग पर सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि यह जगह नयी मंडी की है, अगर अधिग्रहण हो रहा है तो इसकी विधिक सलाह ली जायेगी कि मुआवजा मंडी परिषद को मिले या आवंटित दुकनदारों को उन्होंने कहा कि जल्द इस मामले की जांच की जायेगी, इस अवसर पर नरेश चन्द्र यादव,मनोज त्रिपाठी,अरविंद यादव सहित सैकड़ों व्यापारी गण मौजूद रहे