संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
जसवंतनगर गल्ला मंडी में पल्लेदार की पिटाई से भड़का हंगामा, आढ़तिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग
जसवंतनगर: नवीन गल्ला मंडी में एक पल्लेदार की पिटाई के बाद अन्य पल्लेदारों ने मंगलवार की सुबह हंगामा किया। देर शाम तक उपद्रव होता रहा। पल्लेदारों ने एक नामजद आढ़तिया पर पिटाई का आरोप लगाया और थाने में तहरीर दी।
मामला सोमवार शाम को शुरू हुआ जब आढ़तिया और पल्लेदार के बीच वाद-विवाद हुआ। आढ़तिया ने पल्लेदार को थप्पड़ मारकर जमीन पर गिरा दिया, जिससे पल्लेदारों में आक्रोश फैल गया। पल्लेदारों ने आढ़तिया से माफी मांगने को कहा, लेकिन आढ़तिया ने माफी नहीं मांगी, जिससे मामला और भड़क गया।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पिटे हुए पल्लेदार को पकड़ लिया, लेकिन पल्लेदारों ने थाने में आकर आढ़तिया की गिरफ्तारी की मांग की। लगभग सैकड़ों पल्लेदारों ने थाने में आकर विरोध प्रदर्शन किया।मंडी परिसर में हंगामा होते देख कुछ आढ़तियों ने मौके पर पहुंचकर पल्लेदारों को समझाया, लेकिन देर शाम तक मंडी परिसर में पल्लेदारों द्वारा हंगामा जारी रहा।थाना प्रभारी निरीक्षक रामसहाय सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जाएगी और आवश्यक कार्रवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि पल्लेदारों की शिकायत पर आढ़तिया के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना के बाद मंडी में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। पुलिस ने मंडी परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
बाइट पल्लेदार वाइट आढ़तिया.