संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
इटावा/जसवंतनगर
दिवाली के नाम पर पूरे नगर में बिक रही बारूद
आबादी के अंदर आतिशबाजी बेचने पर सरकार की ओर से लगाई गई है रोक
जसवंतनगर में सरकार के निर्देश का कोई पालन नहीं हो रहा नगर में नागरिकों की जान माल को लेकर प्रशासन चौकन्ना नहीं है सब्जी मंडी, सदर बाजार , सिरसा नदी का पुल ,स्टेशन रोड, छिमारा रोड़ पर, ठेलों पर धड़ल्ले से बिक रही है आतिशबाजी और तेज आवाज वाले बम।कौन रोक लगाएगा प्रशासन या पुलिस और तो और बिना लाइसेंस बिक रही है यह आतिशबाजी एक सप्ताह से बिक रही है यह आतिशबाजी वैध लाइसेंस वालों को अभी तक नहीं मिले हैं लाइसेंस 2 दिन बिक्री का होता है यह लाइसेंस 30 एवं 31 अक्टूबर के लिए मिल रहे हैं यह आतिशबाजी लाइसेंस नाजायज फायदा उठा रहे है गैर लाइसेंसी आतिशबाजी के ठेले वाले।