Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

ads

इटावा/जसवंतनगर: मौसा के घर पर रह रही किशोरी ने फाँसी लगाकर की आत्महत्या।

 


मौसा के घर पर रह रही किशोरी ने फाँसी लगाकर की आत्महत्या

"किशोरी की माँ ने अपनी वहन के पति पर लगाया हत्या का आरोप"

मृतका किशोरी के शव को मौसा ने अपने गाँव से 5 से 6किलोमीटर दूर वाहन से ले जा कर यमुना नदी में फेंका

"एसडीआरएफ की टीम ने शव को खोजने में पाई सफलता"

जसवंत नगर। राजस्थान राज्य के जिला धौलपुर के राजाखेड़ा थाना क्षेत्र के गाँव कांटर पुरा की रहने वाली किशोरी के पिता की कुछ समय पूर्व मौत हो जाने के बाद से नाना के साथ रहती थी लेकिन मौसी के घर जाखन गाँव में लगभग दो माह पूर्व से आकर रुकी हुई थी 20अक्टूबर दिन रविवार को मौसा के घर पर मौसा की डांट से छुब्ध होकर कि फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी मौसा ने किशोरी के शव को यमुना नदी में फेंक दिया था पुलिस ने एसडीआरएफ के सहयोग से किशोरी का शव यमुना नदी से बरामद कर लिया है।
  बताते चलें कि राजस्थान राज्य के धौलपुर जनपद में गाँव कांटरपुरा राजाखेड़ा की रहने वाली मृतका किशोरी की मां सिंटी देवी पत्नी रामभजन ने छोटी बहन सरिता के पति सत्यभान पर अपनी पुत्री की हत्या कर देने का आरोप लगाया है। बताया गया है कि 14 वर्षीय किशोरी अंजली पिछले दो माह से अपनी मौसा-मौसी के यहां बलरई थाना क्षेत्र के अंतर्गत जाखन गांव में रह रही थी उसके द्वारा फोन पर किसी से बातचीत को लेकर विवाद हुआ था और मौसा द्वारा डांट डपट दिया था जिस कारण मौसा के कहे अनुसार था

अंजली ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी और उन्होंने उसके शव को बोरी में रखकर घर से 5से 6 किलोमीटर दूर पूछरी गाँव के पास ले जाकर शव रखी हुई बोरी को बालू मिट्टी समेत भरी हुई बोरी में रखकर ऊपर से पल्ली द्वारा गठरी बांध कर पुंछरी गांव से आधा किलोमीटर दूर यमुना नदी में फेंक दिया था।मृतका किशोरी अंजली की माँ की सूचना पर पहुंची बलरई थाना पुलिस व एसडीआरएफ लखनऊ की सी कंपनी के कमांडर उप निरीक्षक अनुपम कुमार ने यमुना नदी में लगातार दो दिन में करीब कई किलोमीटर की रेंज में मृतका के शव की खोजबीन कराई हालांकि पाँचवे दिन25अक्टूबर दिन शुक्रवार की दोपहर बाद मृतका किशोरी के शव को यमुना नदी में फेंके जाने वाले स्थल से कुछ दूरी पर ही बरामद कर लिया गया है।इस संबंध में बलरई थाना प्रभारी अमित मिश्रा ने बताया कि मृतका के मौसा पुलिस हिराशत में है और अब शव मिल गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही जानकारी प्राप्त हो पाएगी कि किशोरी ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या की गई है पुलिस द्वारा दोनों पहलुओं पर जाँच की जा रही है शव का उपनिरीक्षक भगवान सिंह ने पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है।

 वहीँ सूत्रों का कहना है कि किशोरी की हत्या कर रात के अंधेरे में मृतका के शव को बालू व मिट्टी के साथ बोरी में पैक करके एक वाहन में रखकर करीब 5 से 6 किलोमीटर दूर पुंछरी गांव के निकट लाकर यमुना नदी में डाल दिया गया था। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

फ़ोटो:-एसडीआरएफ टीम यमुना नदी में शव को खोजती हुई और शव मिलने के बाद नदी से निकालती हुई पुलिस।


ads
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe