संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
रोशनी के पर्व दीपावली पर नहीं कटेगी बिजली और न होगी चेकिंग
इटावा: देश के सबसे बड़े पर्व दीपावली पर बिजली विभाग निर्बाध बिजली आपूर्ति करेगा
विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता मनोज गौड़ ने प्रेस वार्ता कर बताया कि दीपावली सबसे बड़ा पर्व माना जाता है इसलिए शासन के निर्देश पर निर्बाध बिजली आपूर्ति करने का निर्णय लिया गया है
इस त्यौहार के दौरान न तो बिजली कटेगी और न चेकिंग होगी
उन्होंने बताया कि निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए विशेष टीमें बनाई गई है जो लगातार भ्रमण पर रहेगी और कई कोई समस्या होने पर तुरंत निदान किया जाएगा
इस दौरान विद्युत विभाग के सभी रखरखाव और अन्य योजनाओं के काम रोक दिए गए है ताकि बिजली का शट डाउन न लेना पड़े
प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने जनपद वासियों ने निवेदन किया कि बिजली चोरी न करे और समय से बिजली बिल का भुगतान करें
उन्होंने कहा कि बिजली विभाग आपकी सेवा के लिए है और इसके लिए आपके सहयोग की अपेक्षा है
प्रेसवार्ता के दौरान अधिशासी अभियंता हनुमान प्रसाद, एसडीओ गगन अग्निहोत्री समेत अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।