संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
खाद्य सुरक्षा विभाग का छापा, दुकान बंदकर भागे कारोबारीजसवंतनगर:खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने रविवार को नगर के सदर बाजार में सघन छापेमारी की। इस दौरान भारी मात्रा में तेल, रिफाइन्ड के नमूने लिए गए। टीम की सघन कार्रवाई से नगर के दुकानदारों में हड़कंप मच गया और शटर गिराकर भाग गए।
आगामी पर्व धनतेरस, नरक चर्तुदशी, दीपावली, भैया दूज के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा मिलावटखोरी पर अंकुश लगाने का सख्त निर्देश दे रखा है। उनके निर्देश के क्रम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सतीश कुमार के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने जैसे ही सदर बाजार में छापेमारी की। इस दौरान नगर के मुख्य चौराहे के पास स्थित पवन ट्रेडर्स नाम से दुकान से खाद्य तेल व रिफाइन्ड के 3 नमूने लिए गए।साथ ही 598 लीटर राइस ब्रांड और 585 ली सरसों का खाद्य तेल सीज किया गया। कार्यवाही के दौरान सदर बाजार में हड़कम्प मचा रहा और दुकानें बंद हो गई। कार्रवाई करने वाली टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सतीश कुमार समेत खाद्य सुरक्षा अधिकारी कपिल गुप्ता, राकेश कुमार साकरिया, शोभित वर्मा, रवि भानु सिंह आदि लोग शामिल रहे।