संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
साहब कांशीराम ने दिया यूपी को सी एम हम आपको देंगे पीएम: डॉ जयप्रकाश सिंह
15 और 85 के फार्मूले से ही किया जा सकता है फिरकापरस्त ताकतों को परास्त:खादिम अब्बास
मान्यवर कांशीराम मानव नही महामानव थे: संतोष आनंद
इटावा।बहुजन समाज जोड़ो महासम्मेलन एवं बसपा संस्थापक मान्यवर कांशीराम के परनिर्माण दिवस की स्मृति में ग्राम नगला ठकुरी सरैया ताड़ मलपुरा अंबेडकर पार्क बसरेहर संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मुख्य वक्ता जय प्रकाश सिंह पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर ने कहा कि मान्यवर कांशीराम साहब के अथक प्रयास से आप सबको उत्तर प्रदेश का सी एम मिला और हम सभी लोग बहुजन समाज जोड़ो आंदोलन के तहत आप सबको देश का पी एम देने का कार्य करेंगे।उन्होंने कहा कि मेरी उम्र 40 वर्ष की है मान्यवर कांशीराम साहब जब हम सबको छोड़कर गए थे तब मेरी उम्र 20 वर्ष की थी ।मैने उनको संघर्षों को अपनी आंखों से देखा है।जय प्रकाश सिंह ने कहा कि जिस प्रकार मान्यवर कांशीराम ने बहुजन समाज को एक करने में अपना जीवन खपा दिया और उन्होंने कभी शादी नही की न ही उनकी कोई चल अचल सम्पत्ति थी।उसी प्रकार हम भी जीवन भर शादी नही करेंगे और न ही मेरी कोई चल अचल सम्पत्ति होगी।
मान्यवर कांशीराम साहब के इटावा लोकसभा चुनाव प्रभारी रहे कौमी तहफ्फुज कमेटी के संयोजक एवं सियासी अखाड़ा के संपादक खादिम अब्बास ने अपने शायराना अंदाज में कहा कि सिखा दो हुनर अपने इन मासूम बच्चों को, क्योंकि इन्हें भी काटनी है जिंदगी इन सांपों की बस्ती में।उन्होंने कहा कि फिरकापरस्त ताकतों को परास्त करने के लिए हम सबको मान्यवर कांशीराम साहब के दिए हुए 15 और 85 के फार्मूले पर चलना होगा तभी हम फिरकापरस्त ताकतों को परास्त कर सकते है।
खादिम अब्बास ने कहा कि 1982 से लेकर 2002 तक जब कांशीराम साहब होशों हवास में रहे तब तक उनके साथ एक परछाई की भांति काम किया और उनके तीन सूत्री कार्यक्रम को लेकर मंडल कमीशन की रिपोर्ट लागू करो , आरक्षण कोटा पूरा करो,इंसानी भाईचारा कायम करो यह नारों के साथ खादिम अब्बास सहित हजारों बसपा मिशनरी साथियों ने हजारों किलोमीटर साइकिल यात्रा से भ्रमण किया ।और मान्यवर कांशीराम साहब एवं डॉक्टर भीमराव अंबेडकर व अन्य महापुरुषों के विचारों को जन जन तक पहुंचाया।
पूर्व मंडल प्रभारी आगरा संतोष आनंद ने कहा कि मान्यवर कांशीराम साहब मानव नही महामानव थे जिन्होंने जात पात ऊंच नीच से ऊपर उठकर बहुजन समाज को एक माला में पिरोने का काम किया।उनके इस संघर्ष को कभी भुलाया नही जा सकता ।
इस कार्यक्रम में एड स्वय अंबेडकर ,उम्मेद सिंह , डॉ हेमंत कुमार, इमरान अहमद ,लाखन सिंह चक, डॉ धर्मेंद्र सिंह,मंजीत मेहरा ,सविता अंबेडकर सपना बौद्ध ,विशाल गाजीपुरी आदि ने अपने भाषणों एवं गीतों से जनता का खूब मनोरंजन किया।
पुष्पेंद्र सिंह,प्रीतम जाटव ,सुबोध जाटव, लालसिंह जाटव ,कैलाश बौद्ध मुकेश जाटव,अवनीश सिंह, महेश, हरी,सोनू,शिशुपाल ,शीतल प्रसाद कृष्ण गौतम ,दयाराम ,सुनील रंजीत आदि लोगों की उपस्तिथि उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम का आयोजन बलवीर सिंह जाटव पूर्व जिलाध्यक्ष एवं प्रभारी कानपुर मंडल ने किया एवं आए हुए सभी लोगों का धन्यवाद भी किया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता खादिम अब्बास ने की एवं संचालन डॉ धर्मेंद्र सिंह ने किया।