संवाददाता: सुनील गुप्ता
सदभावना अखण्ड रथ यात्रा को कैबिनेट मंत्री ने दिखाई झंडी
यूपी के फतेहपुर जिले के पटेलनगर चौराहे पर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 149वीं जयंती के अवसर पर लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल फाउंडेशन के नेतत्व में सद्भावना अखंड सरदार पटेल विशाल रथ यात्रा का आयोजन किया गया
विशिष्ट अतिथि के रूप में मौके पर पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान और भाजपा जिला अध्यक्ष मुखलाल पाल ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए विशाल रथ यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जिले के पटेलनगर चौराहे पर स्थित सरदार पटेल प्रतिमा में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष जनसेवक राजेश सिंह के नेतृत्व में प्रदेश स्तरीय रथ यात्रा का आयोजन कर कैबिनेट मंत्री राकेश सचान और भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और रथ यात्रा को हरी झंडी दिखाकर भर्मण के लिए रवाना किया वंही जनसेवक राजेश सिंह ने बताया प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी यह रथ यात्रा जनपद के सदर तहसील क्षेत्र से होते हुवे खागा तहसील ,विजयीपुर किसनपुर,धाता,खखरेरू और बिंदकी तहसील क्षेत्र में भ्रमण के बाद लखनऊ के लिए रवाना होगी वंही लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल फाउंडेशन के महामंत्री उदय लोधी ने कहा देश की एकता और अखण्डता को बनाये रखने के लिए लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का बड़ा योगदान हैइस रथ यात्रा का उद्देश्य सामाजिक एकता, राजनीतिक एकता,अखण्ड भारत के संरक्षण और वल्लभ भाई पटेल के जीवन परिचय लिखित पर्चे पम्पलेट बांटकर नवयुवकों को अपने देश के महान पुरोधा के विषय में जागरूक करना है। वंही कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने कहा फतेहपुर जिले से इस विशाल यात्रा को रवाना कर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर जागरूकता फैलाना है देश की आजादी के बाद लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने विभिन्न रियासतों को भारत मे विलय करा अखण्ड भारत का निर्माण किया