संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
दहशत! खेत का झगड़ा बना मौत का खेल, महिला पर फायरिंग हालत गंभीर
जसवंतनगर : इटावा नगला नरिया में सरकारी खाद के गड्ढे और खेतों के किनारे बनी मेंड़ काटने को लेकर दो पक्षों में झड़प हो गई. एक पक्ष ने तमंचे से चार राउण्ड फायरिंग की जिसमें महिला स्नेहलता पत्नी विजय बहादुर के पेट में गोली लग गई. उन्हें सैफई पीजीआई में इलाज के लिए भेजा गया है जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है.
इस घटना से पहले गांव में पास पास खेतो पर दोनों पक्ष गौरव पुत्र राम बहादुर और सूबोध पुत्र दलवीर नगला नरिया के रहने वालों में खेत पर खाद के गड्ढे व मेंड़ काटने को लेकर कहासुनी हुई थी जिसके बाद सुबोध पुत्र दलवीर और सुनील उर्फ अल्लू पुत्र बीरेंद्र ने तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी.ग्रामीणों के अनुसार लगभग 4-5 राउण्ड फायर हुए. ये लोग गोली गौरव पुत्र राम बहादुर को मारना चाह रहे थे लेकिन बीच में स्नेहलता उसे बचाने के लिये आ गई जिसके चलते गोली उन्हें लग गई स्नेहलता के पेट में लगी गोली से वह छटपटा कर जमीन पर गिर पड़ी. जैसे ही इस गोली कांड की खबर ग्रामीणों को लगी आसपास के लोग घटनास्थल पर इकट्ठे हो गए.थाना प्रभारी निरीक्षक राम सहाय ने बताया है कि जमीनी विवाद की घटना में एक महिला गोली लगने से घायल हुई है. बारीकी से जांच की जा रही है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सिटी अभयनाथ त्रिपाठी, एसडीएम कुमार सत्यम जीत, सीओ नागेंद्र चौबे, तहसीलदार दिलीप कुमार, नायब तहसीलदार नेहा सचान थाना प्रभारी निरीक्षक राम सहाय सिंह फोरेंसिक और पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने पूरी जानकारी ली और मामले की जांच शुरू कर दी है. खबर लिखे जाने तक पुलिस को तहरीर प्राप्त नहीं हुई थी.
घायल महिला की पुत्रवधू बाइट एसएसपी इटावा