Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

ads

इटावा/जसवंतनगर: जसवंतनगर राम लीला में लक्ष्मण ने शूपर्णखा के नाक-कान काटे ,श्री राम ने किया खर -दूषण वध।

 संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270

  मनोज कुमार जसवंतनगर


जसवंतनगर राम लीला में लक्ष्मण ने शूपर्णखा के नाक-कान काटे ,श्री राम ने किया खर -दूषण वध*

मंगलवार को होगा सीता हरण

जसवंतनगर /इटावा

सोमबार आज जसवंतनगर विश्व प्रसिद्ध मैदानी रामलीला में शूपर्णखा नाक, कान कटे और  खर-दूषण वध की लीलाओं का दृश्य दिखाया गया आज की लीला के अंतर्गत पहले दृश्य में पंचवटी में बैठे भगवान राम, लक्ष्मण और सीता को देखकर राम पर मोहित होकर शूर्पणखा उनसे शादी का प्रस्ताव रखती है।

सच्चाई से वाकिफ राम प्रस्ताव को ठुकराकर लक्ष्मण के सामने प्रस्ताव रखने की बात कहते हैं। लक्ष्मण को शादी करने के लिए कहने पर लक्ष्मण भाई की आज्ञा के बिना शादी न करने की बात कहते हैं। एक बार फिर शूर्पणखा राम के पास जाती है, तो वही जबाव मिलता है।
इस पर गुस्साई शूपर्णखा  सीता को बुरा भला कहती है और लक्ष्मण के पास जाकर राम को काले रंग का कहकर लक्ष्मण को रिझाने का प्रयास करती है। भाई के लिए अपशब्द सुनने पर लक्ष्मण कटार निकालकर शूपर्णखा के नाक-कान काट देते हैं।

इस दृश्य पर  दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से जय श्रीराम का जयघोष किया। लज्जित होकर भाई खर-दूषण के पास जाकर शूपर्णखा  दोनों भाइयों को मारने का आदेश देती है।

बहन की बेइज्जती से क्रोधित खर-दूषण पंचवटी में जाकर उत्पात मचाते हैं और राम को युद्ध के लिए ललकारते हैं। दोनों ओर से बाणों की वर्षा होती है। राम दोनों को बाण से मार देते हैं। इसके बाद भाइयों की मृत्यु का समाचार लेकर  रावण के दरबार में जाती है।।

और संपूर्ण वृन्तान को अपने भाई रावण को बताती तो रावण क्रोध से भर उठता। और यही से रावण के सर्वनाश के दिन प्रारंभ होते है रावण सूर्पनखा की बातों में आ जाता है और रावण अपने मामा मारीच के साथ मिलकर  माँ सीता के हरण की योजना बनाते है।
आपको बताते चले  कि जसवंतनगर की रामलीला में लगभग सभी पात्र स्थानीय होते हैं। और सिद्दत से सभी पात्र लीलाएं करते है। शूपर्णखा के किरदार में संजू मसाले वाले रहे। और अपनी लीलाओं से उपस्थित जन समूह को अपनी ओर आकर्षित कर प्रत्येक का मन मोहा लीला में व्यास भूमिका रामकृष्ण दुबे, उमेश नारायण चौधरी, ने निभाई और आदित्य कटारे राम,गोपाल वाजपेई लक्ष्मण,आदित्य मिश्रा माता सीता के भेष में रहे।

लीलाओं को  सफल बनाने में रामलीला समिति के प्रबंधक राजीव गुप्ता बबलू,ठाकुर अजेन्द्र सिंह गौर कार्यकारी अध्यक्ष हीरालाल गुप्ता,रतन पांडेय,विशाल गुप्ता,दशानन सैन्य छावनी इंचार्ज निखिल गुप्ता,पात्र साज सज्जा प्रमुख प्रभाकर दुबे,प्रण दुबे " टीटू आदि समिति के सदस्य महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है।

 मंगलवार की लीला में मारीच वध, सीता हरण कवंध वध, सुग्रीव मिलाई की लीलाए दिखाई जाएगी


ads
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe