संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
जसवंतनगर/इटावा
संपूर्ण समाधान दिवस पर डीएम-एसएसपी ने फरियादियों की सुनी समस्याएं
जसवंतनगर: मॉडल तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान डीएम व एसएसपी ने फरियादियों की समस्याएं सुनते उनका निस्तारण कराए जाने का आश्वासन दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों का निर्धारित समय में गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण किया जाए। अन्यथा की स्थिति में कार्रवाई की जाएगी।
शनिवार को मॉडल तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी अवनीश राय व बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सजंय वर्मा ने फरियादियों की समस्याएं सुनी। इस दौरान 17 फरियादियों की शिकायतों को दर्ज किया गया जिसमें किसी भी शिकायतों का मौके पर निस्तारण नहीं किया गया। इसमें राजस्व विभाग से सबसे ज्यादा शिकायते थी। ग्राम नगला तौर निवासी पीड़ित महिला रिंकी ने गांव की ही चार लोगों पर मारपीट व छेड़छाड़ करने का आरोप लगाकर न्याय की गुहार लगायी। ग्राम फुलरई निवासी भूरे सिंह ने प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि वे बुजुर्ग है पिछले दिनों अधिक वर्षा होने से पानी घर मे भरने से 20 कुंतल भूसा व 4 बोरे गेंहू भीग कर नष्ट हो गया था। स्थानीय लेखपाल से जांच करने की बात कही गई थी लेकिन लेखपाल की लापरवाही से मुआवजा नही मिला था। पुनः गुहार लगाकर रहे है सहायता की जाए।मोहल्ला लुधपुरा निवासी 25 वर्षीय शतप्रतिशत दिव्यांग शेर सिंह का आधार कार्ड नहीं बनने से जनकल्याण योजनाओं से वंचित हैं। डीएम से दूसरी बार आधार बनवाने की गुहार लगाई है। ग्राम महलई प्रभात दुबे ने तहरीर देकर बताया है कि गत 5जुलाई 2024 को दो लोगो ने उनके ऊपर जान से मारने हेत हमला किया था। जिससे सिर में अंदरूनी चोटे थी, सूचना पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उसी दिन देर शाम को छोड़ दिया। पुलिस ने उनका उपचार भी नहीं कराया। जबकि आगरा अस्पताल में सिर में आई चोटों के बजह से ऑपरेशन कराया काफी खर्चा आया। लिहाज आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर क़ानूनी कार्यवाही की जाए।
इसी प्रकार गुलाबबाड़ी निवासी शेषकुमार ने जलापूर्ति के लिये डाली गई पाइप टूटने से पानीकी बर्बादी होती है। क्षतिग्रस्त लाइन सही कराई जाए।
ग्राम नगला राम ताल निवासी उषा देवी ने यहां पशुपालक गलियों में पशुओं को बांध देते हैं जिससे राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ती है। इन्हें रोका जाए। सुरेश गुप्ता ने नगर के सदर बाजार में जाम समस्या निस्तारण की मांग करते हुए शिकायत की है कि नगर के सदर बाजार में सड़कों पर अवैध अतिक्रमण कर सड़के व फुटपाथों को घेर लिया। जिस कारण राहगीरों को परेशानी होती है उन्होंने इससे पहले भी शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया। ग्राम फूलरई के ग्राम प्रधान ने इलाक़ाई लेखपाल पर आरोप लगाते हुए उन्हें लेखपाल को यहां से हटवाने की गुहार लगाई है।इसी प्रकार अन्य शिकायतों को डीए व एसएसपी ने क्षेत्र से आए फरियादियों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना। कुल 17 शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए, जिनमें से किसी का निस्तारण नहीं हो सका। सभी शिकायती पत्रों को संबंधित विभागों को प्रेषित कर दिया गया। डीएम ने निर्देशित करते हुए कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान प्राप्त होने वाली शिकायतों को गंभीरतापूर्वक लें और प्राथमिकता के आधार पर उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें।उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान सीएमओ गीताराम समेत एसडीएम कुमार सत्यम जीत, सीओ नागेन्द्र चौवे, तहसीलदार दिलीप कुमार व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राम सहाय सिंह, एसडीओ एके सिंह आदि अफसर मौजूद रहे।