संवाददाता: जितेंद्र सिंह
पटियाली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत नरदोली में हर साल की भांति इस साल भी दशहरे के मौके पर मेले का आयोजन किया गया मेले में दंगल का आयोजन
दरसल खबर कासगंज के विधानसभा पटियाली के गांव नरदोली से है जहां दशहरे के मौके पर भव्य दंगल का आयोजन हुआ जिसमें दूर दराज से आए पहलवानों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया
दंगल का शुभारंभ पूर्व प्रधान हरिपाल सिंह व यसवीर सिंह मास्टर ने प्रथम कुश्ती के दोनों पहलवानों के हाथ मिलकर किया कुश्ती में छोटे बच्चों से लेकर बड़े बड़े पहलवानों ने जोहर दिखाएं इस मौके पर विष्णु सिंह,यशजीत सिंह, कुलदीप सोलंकी,संजू सिंह, अवनीश गुप्ता,बुधपाल सिंह,नन्ने सिंह,मुन्नालाल,कुलदीप सिंह कुल्लन,पूर्वप्रधान पप्पू यादव, आदि सभी ग्रामीण मौजूद रहे।।रेफरी की भूमिका केशव पाठक व रवेन्द्र पहलवान ने निभाया
बाद की तीन कुश्ती इस तरह रही
(1) जीतू पहलवान रिजोला व अमित मथुरा के बीच हुई जिसमे जीतू पहलवान राजा रिजोला विजय हुए उनको 11000 रूपए और एक बाल्टी ईनाम में दी गई
(2) कुश्ती खलील खान लुहारीखेडा व पूरन सिंह नीवरी के बीच हुई जिसमे पूरन सिंह विजय हुई उनको 3100 रूपए और एक बाल्टी ईनाम में दी गई
(3) कुश्ती अंकित यादव जयकिशन नगला व ब्रजपाल यादव के बीच हुई जिसमे ब्रजपाल विजय हुए उनको 1100 रूपए का ईनाम दिया गया।