संवाददाता: एम एल त्रिपाठी
राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव द्वारा अधिकारियों के साथ अनाथालय का किया गया निरीक्षण
लखनऊ ।।अपर्णा यादव उपाध्यक्ष राज्य महिला आयोग द्वारा श्री राम औद्योगिक अनाथालय अलीगंज लखनऊ से स्थानांतरित की गई 33 बालिका व दो नवजात शिशु का हाल-चाल लेने हेतु राजकीय बाल ग्रह बालिका सिंधी खेड़ा पर लखनऊ का निरीक्षण किया गया
निरीक्षण के दौरान अपर्णा यादव उपाध्यक्ष द्वारा सभी बालिकाओं से बातचीत की गई तथा उन्हें समझाया कि नए स्थान से सामंजस्य स्थापित करने में बालिकाओं को कुछ समय लगेगा तथा संस्था के कर्मचारियों को स्थानांतरित बालिकाओं पर विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया गया राज्य महिला आयोग उपाध्यक्ष द्वारा संस्था के अधिकार की कार्यप्रणाली एवं संस्था का वातावरण संतोषजनक पाया गया सूडा के माध्यम से भवन की रंग रोगन का कार्य व जिला होमगार्ड कमांडेंट के माध्यम से 12 महिला होमगार्ड तथा तीन पुरुष एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ होमगार्ड उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए गए उपाध्यक्ष द्वारा संस्था अधीक्षक को बालिकाओं की काउंसलिंग कर उनके घर वापसी करने हेतु प्रयास करने के निर्देश दिए गए निरीक्षण के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी संस्था आधीक्षिका सफलता एवं सूर्यकांत चौरसिया बाल संरक्षण इकाई एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे ।।