Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

महोबा: बिखरने से बचे 77 परिवार, परामर्श केद्र ने लौटाई खुशियां तो खिल उठा घर द्वार।

 


बिखरने से बचे 77 परिवार, परामर्श केद्र ने लौटाई खुशियां तो खिल उठा घर द्वार।

पुलिस अधीक्षक महोबा ने परिवार परामर्श कमेटी की महिला सदस्यों को मिशन शक्ति फेज़ 5.0 के तहत किया सम्मानित...।

         


           आज दिनांक- 24.10.2024 को पुलिस अधीक्षक महोबा, श्री पलाश बंसल द्वारा मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 के तहत जनपद महोबा में संचालित परिवार परामर्श केन्द्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाली नारी शक्ति (महिला काउंसलर) को सम्मानित किये जाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक कार्यालय महोबा में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया,

इस दौरान परिवार परामर्श केन्द्र में कई वर्षों से सक्रिय रहकर पुलिस का सहयोग कर माह सितम्बर 2024 तक कुल 77 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कराने में अपना अमूल्य योगदान देने वाली महिला सदस्यों को उनके द्वारा किए जा रहे

सराहनीय प्रयासों की प्रशंसा करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया है। साथ ही सभी से अपेक्षा की गयी है कि भविष्य में इसी प्रकार से पति-पत्नी के मध्य आपसी प्रेम तथा उनके दाम्पत्य एवं सुखमय जीवन के प्रति प्रेरित करते हुए बिखरे परिवारों को एकसूत्र में पिरोते हुए अपना अमूल्य योगदान देते रहेंगे। 

- इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वन्दना सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर श्री दीपक दुबे, महिला थानाध्यक्ष श्रीमती सुषमा चौधरी सहित सम्मानित लोग मौजूद रहे 

                उल्लेखनीय है कि जनपद महोबा में पति-पत्नी के घरेलू विवाद को महोबा पुलिस की पहल से बेहद आसान तरीके से सुलझाकर परिवारों को मिलाया जा रहा है,


यहां ऐसे विवादों को निपटारा बिना किसी कोर्ट कचहरी के किया जाता है, जिसमें सभी पक्षों को बुलाकर महिला अधिकारी और सामाजिक सरोकार से जुड़े व्यक्तियों के द्वारा ऐसे विशेष मामले निपटाए जाते हैं, जिनमें परिवार में आपसी मनमुटाव, पति-पत्नी का विवाद एवं अन्य प्रकार के घरेलू विवाद होते हैं।



महोबा से पवन रावत

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe