संवाददाता: रणधीर सिंह धाकड़,6260926129
डीएपी यूरिया लेने में किसानों में हुई धक्का मुक्की, प्रशासन की मौजूदगी में बांटे टोकन।
बरेली मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर ग्राम खरगोन गोदाम में डीएपी यूरिया लेने के लिए किसानों की लंबी-लंबी कटारे देखी गई। खाद की कमी और लंबी लाइनें किसानों के लिए परेशानी का कारण बनीं हुई है। वहीं किसानों को रवि की फसल के लिए डीएपी, यूरिया की अति आवश्यक है।
किसानों में धक्का मुक्की और झड़प शुरू हो गई। जिसकी जानकारी प्रशासन को मिलने पर मौके पर थाना प्रभारी विजय त्रिपाठी एवं तहसीलदार अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर पुलिस बल तैनात किया गया ताकि शांति और व्यवस्था बनी रहे।वहीं थाना प्रभारी के द्वारा एकत्र किसानों को समझाइस देकर शांतिपूर्ण तरीके से डीएपी यूरिया लेने की अपील की।
किसानों को समझाया गया और खाद के वितरण की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित किया गया।
वहीं सोमवार को पुलिस की मौजूदगी में टोकन वितरण किए गए। आज मंगलवार को क्रमबद्ध डीएपी किसानों को दिया जाएगा।