संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
सैफई/इटावा
सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे कमिश्नर, सुनी फरियादियों की समस्याएं
सैफई ( इटावा) सम्पूर्ण समाधान दिवस पर शनिवार कमिश्नर अमित कुमार ने तहसील का औचक निरीक्षण कर फरियादियों की समस्याओं को सुना व सम्बंधित अफसरों को निस्तारण के आदेश दिये। इस मौके पर 35 शिकायतों में से मौके पर एक भी का निस्तारण नहीं किया गया।
प्रदेश सरकार के निर्देश पर पहले व तीसरे शनिवार को मण्डल व जनपद स्तर पर सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हर तहसील में किये जाने के आदेश है। शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सतपाल सिंह फरियादियों की समस्याएं सुन रहे थे। करीब 12 बजे कमिश्नर अमित कुमार सिंह अचानक से तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे और फरियादियों की समस्याएं सुनने लगे।
इस दौरान रणवीर नगला सुभान नें पट्टे की जमीन पर कब्जा मुक्त करने का प्रार्थना पत्र दिया। राजेश कुमार खुशालपुर ने जमीन से अवैध कब्जा की शिकायत की, मिथिलेश कुमारी रनुआ ने पैमाइश करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। अवनीश जाटव नगला सुभान ने आम रास्ता से अवैध कब्जा हटाने की की शिकायत की। कमिश्नर ने संबंधित प्रकरणों में जांच कराकर समस्या का समाधान कराने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने एसडीएम को निर्देश दिए कि क्षेत्रीय लेखपालों के माध्यम से विरासत के मामले की सूचनाएं जुटाई जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि जो भी प्रकरण सामने आएं, उसमें कुछ ऐसे मामले चिह्नित किए जाएं, जिसमें खुद एसडीएम और सीओ मौके पर जाएं और निस्तारण कराएं।इस मौके पर एसडीएम कौशल कुमार, तहसीलदार जावेद अंसारी, स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर सुनील कुमार यादव, पीडब्ल्यूडी विभाग से इंजीनियर राजेश चंद्रा,आरआई जितेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।