Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

ads

उज्जैन: तराना में खाद्य विभाग की बड़ी कार्यवाही 7 घरेलू गैस सिलेंडर जप्त।

 संवाददाता: गोपाल आंजना 


तराना में खाद्य विभाग की बड़ी कार्यवाही 7 घरेलू गैस सिलेंडर जप्त 

उज्जैन जिले की तराना तहसील में खाद्य विभाग द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई जिसमें दुकानों से 7 घरेलू गैस सिलेंडर जप्त किए गए

कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी संतोष कुमार सिमोलिया में जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देशन में एवं एसडीएम तराना राजेश बोरासी के मार्गदर्शन में तराना में खाद एवं नापतोल विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही जारी है 

जिसके अंतर्गत आज खाद्य विभाग नापतोल विभाग द्वारा दुकानों पर निरीक्षण किया गया जिसमें खाटू श्याम स्वीट्स से 2 घरेलू गैस सिलेंडर जप्त किए प्रजापति रेस्टोरेंट से 3 गैस सिलेंडर जप्त किए गए राहत रेडियम वेल्डिंग से 1 गैस सिलेंडर जब किया नेहा रेस्टोरेंट से 1 गैस सिलेंडर जप्त किया गया इस प्रकार कुल 7 गैस सिलेंडर जप्त कर आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के अंतर्गत कार्रवाई की गई

प्रजापति रेस्टोरेंट , नेहा रेस्टोरेंट खाटू श्याम स्वीट्स गौरव किराना, से लाल मिर्च पाउडर हल्दी पाउडर नमकीन पपड़ी बेसन मैदा फाफड़ा नमकीन सेव बेसन जीरा रवा जायफल आदि के 11 सैंपल लिए गए जिन पर BS देवलिया फूड सेफ्टी ऑफिसर द्वारा खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत कार्यवाही की गई

वहीं नापतोल विभाग द्वारा जय भारत होटल( पेट्रोल पंप चौराहा) के बाट सत्यापित नहीं पाए गए श्री साइ रेस्टोरेंट इलेक्ट्रॉनिक तोल कांटा सत्यापित नहीं पाया गया अनिल जायसवाल गल्ला व्यापारी इलेक्ट्रानिक टोलकाता सत्यापित नहीं पाया गया जिन पर विधिक माप विजन अधिनियम 2009 के अंतर्गत कार्यवाही दीपशिखा मागले नापतोल निरीक्षक द्वारा कार्य की गई


ads
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe