संवाददाता: कृष्णा तिवारी
उन्नाव
-नारी को अपनी सुरक्षा एवं अधिकार के प्रति जागरुक कराता “मिशन शक्ति”
पुलिस अधीक्षक ने रवाना की महिला सशक्तिकरण रैली
उन्नाव। उत्तर प्रदेश पुलिस के मिशन शक्ति फेज़ 5 के अंतर्गत वृहद रैली को पुलिस अधीक्षक उन्नाव श्री दीपक भूकर ने अपने कार्यालय के सामने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पैदल और दो पहिया वाहनों से महिला आरक्षियों और छात्राओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री प्रेम चंद्र और अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री अखिलेश सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती सोनम सिंह सहित प्र0नि0 कोतवाली सदर श्री प्रमोद कुमार मिश्रा, मिशन शक्ति प्रभारी श्रीमती संतोष कुमारी सिंह ने रैली की अगुवाई की।
उप निरीक्षक उमा अग्रवाल, उप निरीक्षक ममता, परिवार कल्याण से सुरेखा शर्मा, संगीत वर्मा, रीता राजपूत आदि टोलियों का प्रतिनिधित्व किया। समन्वयन परिवार परामर्श सलाहकार मंडल प्रभारी डॉ आशीष श्रीवास्तव और कॉउंसेलर डॉ मनीष सिंह सेंगर ने किया। रानी शंकर सहाय बालिका इंटर कॉलेज और किंग्सन इंटर कॉलेज की छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।