Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

कुशीनगर: कुशीनगर ब्लड बैंक के तत्वधान मे राष्ट्रीय रक्तदान दिवस के अवसर पर पुलिस मित्र और रोटरी क्लब कुशीनगर द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन एवं रक्तदाता सम्मान समारोह।

 संवाददाता: शम्भू गिरी 



कुशीनगर ब्लड बैंक के तत्वधान मे राष्ट्रीय रक्तदान दिवस के अवसर पर पुलिस मित्र और रोटरी क्लब कुशीनगर द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन एवं रक्तदाता सम्मान समारोह। 

01 अक्टूबर प्रति वर्ष पुरे देश मे राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के रूप मे मनाया जाता है।

इस पावन अवसर पर कुशीनगर ब्लड बैंक , कुशीनगर सभी रक्तदाताओ को ह्रदय से धन्यवाद देता है कि किसी भी आपातकाल या प्राकृतिक आपदाओं से निपटने हेतु अथवा उन रोगियों को जिन्हे रक्तधान कि बार -बार अवश्यकता पडती है। ऐसे रोगियों को इन स्वरक्तदाताओं के बल पर ही ब्लड बैंक इनकी मदद कर पाता है। यह बातें ब्लड बैंक संचालक राजीव तिवारी ने बताई।


ब्लड बैंक के डॉ विकास राय ने सभी रक्तदाताओं के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त किया तथा बताया कि ऐसे कार्यक्रम जनमानस में रक्तदान के प्रति जागरूकता एवं समाज मे व्याप्त भ्रांतियों को दूर करने के लिए आयोजित किये जाते हैं ।

निरंतर प्रत्येक तीन माह के अंतराल पर रक्तदान करने वाले और इस रक्तदान शिविर के आयोजक श्री अभिमन्यु तिवारी ने कहा रक्तदान करना और करवाना ईश्वर की सर्वश्रेष्ठ पूजा है। 

आज के कार्यक्रम में श्री पप्पू गुप्ता, धर्मेंद्र शर्मा, समशाद आलम, राज कुमार गुप्ता, आनंद कुमार सिंह सहित 25 लोगो ने रक्तदान किया।


 इस अवसर पर श्री शत्रुमर्दन शाही नगर पंचायत अध्यक्ष फजिलनगर ने इस पावन कार्य हेतु सबको धन्यवाद दिया।

रोटरी कुशीनगर के अध्यक्ष श्री वाहिद अली ने बताया की रक्तदान करना ईश्वर की सर्वश्रेष्ट पूजा है।

सभी रक्तदाताओं को ब्लड बैंक द्वारा सम्मान स्वरुप प्रशस्ति पत्र एव प्रतिकात्मक भेट उपहार स्वरुप दिया गया ।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe