Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

ads

सोनभद्र: सोनभद्र में मिशन शक्ति फेज -5।

Arvind KUMAR,6386580730



सोनभद्र में मिशन शक्ति फेज -5 अभियान के तहत निर्मला कान्वेंट स्कूल रेणुकूट की मेधावी छात्रा सदफ सिद्दीकी पिपरी कार्यालय की एक दिन की डिप्टी एसपी बनी

शासन के मंशानुरूप महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु मिशन शक्ति अभियान के तहत पिपरी क्षेत्राधिकारी कार्यालय का पदभार ग्रहण सौंपा गया 

महिलाओं व बालिकाओं को देश -प्रदेश के संवैधानिक -प्रशासनिक पदों पर पहुंचने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से किया जा रहा 

छात्रा ने फरियादियों की समस्यायों को सुनकर गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से निस्तारण हेतु संबंधितों को दिशा -निर्देश दिया

सोनभद्र में सरकार के मंशानुरूप महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु मिशन शक्ति फेज -5 अभियान के तहत जनपद की महिलाओं एवं बालिकाओं को देश -प्रदेश के संवैधानिक व प्रशासनिक पदों पर पहुंचने की प्रेरणा व पदगत दायित्वों के निर्वहन हेतु जागरुकता के उद्देश्य से रेणुकूट की निर्मला कान्वेंट स्कूल की 11 वीं कक्षा की मेधावी छात्रा सदफ सिद्दीकी को एक दिन के सांकेतिक रूप से डिप्टी एसपी पिपरी कार्यालय का पदभार दिया गया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी अमित कुमार ने उन्हें पद के बारे में एवं किस तरह से समस्याओं को सुनने के बाद उसका निस्तारण किया जाता है के बारे में बताया।


- सदफ सिद्दीकी ने उदाहरण के तौर पर बताया कि किसी व्यक्ति का एटीएम को जाने के बाद पहले अपने बैंक से संपर्क कर खाते को बंद / फ्रीज कराना चाहिए और इससे संबंधित जानकारी पुलिस व साइबर क्राइम विभाग व अन्य संबंधितों को अवगत कराना चाहिए। अपने पास मौजूद हर सामान की समय पर जांच करते रहना चाहिए जिस‌ व्यक्ति का एटीएम कार्ड खोया था अगर वह समय पर चेक कर लेते तो उनके खाते से पैसे शायद नहीं निकाला गया होता एक दिन विलंब के कारण ऐसा हुआ। 


ads
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe