Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

इटावा/किल्ली: "ज्वाइंट कमिश्नर अमरपाल सिंह ने किल्ली गाँव में डिजिटल पुस्तकालय व कोचिंग सेंटर का किया शुभारम्भ।

हरिमोहन राजपूत 


"ज्वाइंट कमिश्नर अमरपाल सिंह ने किल्ली गाँव में डिजिटल पुस्तकालय व कोचिंग सेंटर का किया शुभारम्भ साथ ही बसरेहर के बादरी पूठ गाँव मे किया कैरियर गाइडेंस का भव्य कार्यक्रम"

लक्ष्य शिक्षा एंड राहत कोष फाउंडेशन इटावा के द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह एवं कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम का आयोजन इटावा जनपद की बसरेहर ब्लॉक के बादरी पूठ गाँव मे स्थित शकुंतला वाटिका में आयोजित किया गया 


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय अमरपाल सिंह लोधी आईआरएस ज्वाइंट कमिश्नर भारत सरकार उपस्थित रहे कार्यक्रम में हजारों की संख्या में अभिभावक व बच्चों नें बढ़ चढ़ कर भाग लिया उनके द्वारा प्रतिभावान छात्र छात्राओं को सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिह्न देकर उत्साह बर्धन किया गया इस अवसर पर कई पीसीएस अधिकारियों के साथ ही कई राज्यों जैसे दिल्ली एनसीआर, राजस्थान, मध्य प्रदेश महाराष्ट्र, पंजाब, छत्तीसगढ़ से उच्च सेवाओं में तैनात इंजीनियर डॉक्टर प्रोफेसर आदि अधिकारियों ने प्रतिभावान युवाओं को कैरियर गाइडेंस देने का काम किया बच्चों को उच्च जॉव का निर्धारण हेतु परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें जानकारी दी गई साथ ही कक्षा पाँच में अध्ययनरत बच्चे नवोदय, अटल, सैनिक स्कूल विद्याज्ञान की तैयारी बच्चे ठीक से कर सकें इसके लिए ज्वाइंट कमिश्नर अमरपाल सिंह ने किल्ली गाँव में कोचिंग एवं उच्च सेवाओं में तैयारी हेतु पुस्तकालय का शुभारम्भ भी किया। एवं आईएएस व पीसीएस की सेवाओं हेतु तैयारी कैसे करें इसकी जानकारी विस्तार से दी इस आयोजन के अवसर परउनके साथ गुजरात से रेल विभाग के बडे अधिकारी सी एल पथरिया एवं विभिन्न सेवाओं के अनुभवी लोग जैसे इंजीनियर डॉक्टर और न्याय विभाग पुलिस व अन्य प्रशासनिक सेवाओं के लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम के दौरान प्रतिभावान छात्रों को प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया

इस अवसर पर जानकारी देते हुए लक्ष्य संगठन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी हरीमोहन राजपूत जी ने बताया कि कमिश्नर सर के नेतृत्व में कैरियर गाइडेंस एवं प्रतिभावान छात्र छात्राओं के प्रोत्साहन हेतु पिछले 10 वर्षों से प्रतिवर्ष ये कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है इसका लाभ गाँव गरीब के बच्चों को मिल रहा है लक्ष्य ने बेसहारा बच्चों को निशुल्क आवासीय कोचिंग की व्यवस्था भी कासग़ज जनपद में की है जहाँ 100 से अधिक बच्चे विभिन्न जनपदों से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं इसके साथ ही असहाय गरीबों को इलाज हेतु आर्थिक मदद देने का भी कार्य लक्ष्य के माध्यम से किया जा रहा है सभी प्रमुख पदाधिकारियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए कार्यक्रम की भव्यता एवं विशालता एवं वाहनों के काफिले को देखते हुए प्रतीत हो रहा था बहुत दूर से गांव के लोग शैक्षिक कार्यक्रम में उत्साह से उपस्थित हुए हैं लोगों शिक्षा प्रति जागरूकता आ रही हैं कमिश्नर साहब से वार्ता करने पर पता चला कि वो 2012,13 से लगातार इस तरह के आयोजन जनपद इटावा में ही नहीं बल्कि भारत के विभिन्न राज्यों में भी आयोजित करते आ रहे हैं वह बच्चों को यूपीएससी परीक्षा एवं लोअर पीसीएस की परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें इसके लिए मार्गदर्शन देते हैं कोचिंग फीस में छूट कराते हैं 

कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सी०एल० पथरिया, बाबू सिंह जी एवं वर्षा लोधी, उमा विश्वजीत लोधी, कमलेश कुमारी, सारिका राजपूत, डॉ चंद्रशेखर शास्त्री,संगठन मंत्री कुलदीप सिंह, रामचंद्र वर्मा, मदन लाल आर्य, उत्तर प्रदेश लक्ष्य के प्रदेश अध्यक्ष नरेश बाबू लोधी, महामंत्री प्रोफेसर देवेंद्र सिंह, संगठन मंत्री अजय राजपूत, प्रांतीय उपाध्यक्ष वीरपाल सिंह टेक्निकल प्रभारी आनंद राजपूत, अमन राजपूत, यशपाल, हकिओम शैलेन्द्र एवं इटावा लक्ष्य के जिला अध्यक्ष आनंद राजपूत, महामंत्री बृजेश राजपूत, कोषाध्यक्ष केप्टन मुन्ना हरीमोहन राजपूत सिंह, रवीन्द्र राजपूत , रामनरेश राजपूत प्रवक्ता, हरीश राजपूत, बसंत राजपूत, अशोक राजपूत, डॉ० सत्यप्रकाश राजपूत इंजीनियर संतोष राजपूत, प्रेमपाल राजपूत, इंस्पेक्टर दलवीर सिंह, एवं इसके साथ ही उ०प्र० के लगभग 50 जनपदों से एवं 8 राज्यों से लक्ष्य के पदाधिकारी उपस्थित रहे संजीव राजपूत जिलाध्यक्ष भाजपा व इस अवसर पर इटावा जिला की लक्ष्य के पदाधिकारी डॉ० सत्यप्रकाश राजपूत, कनौजी लाल राजपूत, रामौतार राजपूत, अनोखे लाल, डॉ० बृह्मकार राजपूत, बलवीर राजपूत, राघवेन्द्र राजपूत राजेश राजपूत जगलेश राजपूत, एवं प्रांतीय राष्ट्रीय पदाधिकारी विभिन्न जनपदों से जिला अध्यक्ष उपस्थित रहे।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe