संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
प्रतिभा ने अपनी प्रतिभा दिखाई, नेट परीक्षा उत्तीर्ण की व राघवेंद्र ने भी नेट परीक्षा की उत्तीर्ण।
जसवंतनगर/इटावा। न.नरिया के गिरीश चन्द्र एवं मालती देवी की सुपुत्री प्रतिभा एवं स्वर्गीय अजय कुमार के पुत्र राघवेंद्र ने देश की प्रतिष्ठित सहायक प्रोफेसर पद हेतु अर्ह राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण की है।
प्रतिभा यादवायह परीक्षा प्रतिवर्ष यूजीसी- एन ई टी द्वारा आयोजित की जाती है यह परीक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवार ही सहायक प्रोफेसर हेतु अर्ह होते हैं। गर्व का विषय है कि नगला नरिया की प्रतिभा एवं राघवेंद्र ने यह परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने माता-पिता का नाम रोशन किया उनकी सफलता पर पूरे क्षेत्र को नाज है उनके परिवारीजनों तथा क्षेत्रवासियों ने अपनी शुभकामनाएं दीं हैं। प्रतिभा ने अपनी सफलता का श्रेय ईश्वर तथा माता-पिता को दिया है। राघवेंद्र यादव ने अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों को दिया है.
प्रतिभा एमए, बीएड व एमएड के उपरांत वर्तमान में जीवाजी विश्वविद्यालय से डॉ० शालिनी पाण्डेय के निर्देशन में माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों के आत्मविश्वास एवं समायोजन क्षमता का उनके विद्यालय वातावरण के सन्दर्भ में शोध कार्य कर रही हैं।
राघवेंद्र यादवनगला नरिया निवासी राघबेंन्द्र यादव जो स्व. अजय कुमार के पुत्र है अजय यादव बैंक कर्मी थे जो अपनी सेवा काल में ही दुर्घटना से स्वर्ग सिधार गये थे.उनके स्थान पर उनके पुत्र यादवेन्द्र यादव सेवा कर रहे है. राघवेंद्र दिल्ली में रहकर पीसीएस की तैयारी कर रहे है. पिछली बार कुछ एक नंबर से पीसीएस परीक्षा पास करने से चूक गये थे.इन्होने भी नेट परीक्षा अच्छे नंबरों से पास की है.हमारा TTN परिवार इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है एवं बधाई देता है. 🌹🌹🌹🌹🌹🙏🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹