संवाददाता: रंजन कुमार
शेखपुरा में पैक्स चुनाव को लेकर नोडल अधिकारी के साथ हुई बैठक।
शेखपुरा जिला के डीएम आरिफ अहसन की अध्यक्षता में आगामी पैक्स चुनाव 2024 के निर्वाचन के कार्यों की कार्ययोजना बनाने को लेकर इस हेतु बनाए गए विभिन्न कोषांगो के वरीय पदाधिकारी नोडल पदाधिकारी एवं सहायक नोडल पदाधिकारी की बैठक समाहरणालय के मंथन सभागार में आयोजित की गई। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि चुनाव हेतु मतदाताओं एवं मतदान केंद्रों की सूची का प्रकाशन हो चुका है। इस जिला में 2 चरणों में चुनाव हैं! पहला चरण 26 नवंबर एवं दूसरा चरण 29 नवंबर को है। प्रथम चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया 11 नवंबर से प्रारंभ होगी वही तृतीय चरण का नामांकन 16 नवंबर से प्रारंभ होगी। मतगणना निर्वाचन के दिन ही निर्वाचन खत्म होने के उपरांत की जाएगी। प्रथम चरण में शेखपुरा चेवारा एवं घाटकसुंभा में पैक्स का चुनाव होना है! एवं द्वितीय चरण में बरबीघा अरियरी एवं शेखोपुरसराय में पैक्स का चुनाव होना है। प्रथम चरण के लिए 37 मतदान केंद्र बनाए गए है! जबकि दूसरे चरण के लिए 58 मतदान केंद्र बनाए गए है।
उक्त चुनाव के लिए संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर रहेंगे। तथा नामांकन के वक्त दूसरे जिला से आब्जर्वर की प्रतिनियुक्ति भी की जाएगी। जिला पदाधिकारी ने सभी कोषांगो के नोडल पदाधिकारियों को समय से अपने जिम्मेवारियों का निर्वहन करने का निर्देश दिए है। उन्होंने कहे है कि कुछ दिन पहले आप सभी ने बहुत ही शांतिपूर्वक लोक सभा के आम निर्वाचन को संपन्न करवाया है । ठीक वैसे ही यह चुनाव भी आप सम्पन्न करवाए। सभी मतदान केंदों पर पीसीसीपी का गठन किया जाना है। साथ ही सेक्टर दंडाधिकारी भी बनाए जाने का आदेश दिया गया है। सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने को कहा गया हैं इसके साथ ही वीडियोग्राफर भी प्रत्येक केंद्र पर रहेंगे इस चुनाव के लिए 12 अलग-अलग कोषांगो का गठन किया गया हैं!