संवाददाता: रंजन कुमार
मुंगेर कमिश्नर और डीआईजी की अध्यक्षता में विधि व्यवस्था और अपराध नियंत्रण की बैठक संपन्न
डीएम,एसपी एसडीपीओ, एसडीओ सहित न्यायालय के अभियोजक हुए शामिल
शेखपुरा जिला के समाहरणालय के मंथन सभागार में विधि व्यवस्था और अपराध नियंत्रण पर बैठक का आयोजन किया गया। मुंगेर प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। आयोजित बैठक में मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआईजी संजय कुमार सिंह के अलावे शेखपुरा डीएम आरिफ अहसन, एसपी बलिराम कुमार चौधरी,एसडीपीओ,एसडीओ के साथ विभिन्न न्यायालयों के लोक अभियोजक शामिल हुए।
इस मौके पर मुंगेर प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार सिंह ने कहा कि मुख्य सचिव के स्तर से निर्देश के आलोक में विभिन्न जिलों में जा जाकर बैठक किया जा रहा है। उन्होंने कहा को विभिन्न न्यायालय में लंबित कांडों के कम करने के उद्देश्य से जल्द से जल्द निष्पादन को लेकर बैठक आयोजित किया गया।
कमिश्नर ने कहा कि जिले में जूडिशियरी और प्रशासन से समन्वय स्थापित कर लंबित कांडों को निष्पादन का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि जिले के अभी करीब 13 हजार मामले पेंडिंग है जिसे जल्द से जल्द निबटारा किए जाने की बात कही है। जबकि डीआईजी ने कहा कि आगामी दीपावली और छठ को पर्व शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है।