Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

ads

शेखपुरा: डीएम ने विभिन्न विभागों अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक,लक्ष्य प्राप्ति पर दिया कई दिशा निर्देश।

 संवाददाता: रंजन कुमार 


डीएम ने विभिन्न विभागों अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक,लक्ष्य प्राप्ति पर दिया कई दिशा निर्देश।

शेखपुरा जिला के डीएम आरिफ अहसन की अध्यक्षता में भूमि विवाद, मद्य-निषेद्य,खनन विभाग एवं परिवहन विभागों से संबंधित से समीक्षा बैठक समाहरणालय स्थित मंथन सभागार में आयोजित की गई। सर्वप्रथम भूमि विवाद के निपटारे के उद्देश्य से प्रत्येक शनिवार को थानावार बैठक की स्थिति की समीक्षा की गई। जिसके संदर्भ में जिला पदाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया कि ज्यादातर भूमि विवाद एव अन्य विवादों के मामले में थाना स्तर पर सुलझाये जाने चाहिए। यदि आपके द्वारा मामलों का त्वरित निष्पादन कर दिया जाय तो आमलोगों को परेशान होने से बचाया जा सकता है। उन्होने भूमि विवाद के मामले में आवेदक के रेकार्ड खोलकर उक्त मामलों में की गई कार्रवाई को अनिवार्य रुप से दर्ज करने को कहा साथ हि उसकी प्रविष्टि ऑनलाइन भी करने को कहा गया है। उन्होने भूमि मापी के निर्धारित तिथि की सूचना संबंधित लोगों को पूर्व में ही उपलब्ध कराने को कहा ताकि नापी की तिथि को स्थल पर दोनों पक्ष उपस्थित हो सके। साथ ही मापी की गई भूमि को बाँस-बल्ली से तुरंत घेराव कर लेने का सुझाव भी दिनों पक्षों को देने के लिए कहे ताकि भविष्य में विवाद न हो। मद्य निषेध विभाग की समीक्षा के क्रम में शराब विनष्टीकरण के लंबित मामलों के संबंध में जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा निदेश दिया गया कि शीघ्र शराब के विनष्टीकरण हेतु नियमानुसार कार्रवाई की जाय वत्र्तमान में विनष्टीकरण हेतु लंबित शराब की कुल मात्रा 1782.़790 लीटर है। जिला पदाधिकारी ने लगातार छापामारी करने का आदेश दिया गया है। पर्व को लेकर होटल, लॉज इत्यादि जगहों पर भी छापामारी करने को कहा गया है। खनन विभाग की समीक्षा में बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में खनिज वार कुल निर्धारित लक्ष्य 9876.55 लाख रुपये के विरुद्ध अबतक कुल समाहरण 3338.14 लाख रुपये है। जिला खनन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में वत्र्तमान में 07 पत्थर खनन पट्टा संचालित है जिनसे अद्यतन किस्त की राशि जमा है।

अवैध खनन के विरुद्ध अबतक 113.73 लाख रुपये की बसूली की गई है। जिला स्तर पर कंट्रोल एंड कमांड सेंटर की स्थापना हेतु कार्रवाई की जा रही है। इसके अतिरिक्त 04 स्थानों पर रोड गैन्ट्र/चेक पोस्ट अधिष्ठापन स्वीकृति प्राप्त हुई है!जिला पदाधिकारी ने जिला खनन पदाधिकारी को लक्ष्य निर्धारित कर लक्ष्य के अनुसार छापामारी कराने का निदेश दिया। जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि परिवहन राजस्व बसूली के प्राप्त वार्षिक लक्ष्य 1420 लाख के विरुद्ध अबतक 789.64 लाख रुपये की बसूली की गई है। जिला पदाधिकारी महोदय ने आमलोगों को जाम से निजात दिलाने के उद्देश्य से ई-रिक्श/आॅटो रिक्शा स्टैंड बनाने का निदेश दिया। उन्होने कहा कि प्रायः देखा जाता है कि नवालिगों द्वारा वाहन चलाया जाता है जिसके कारण दुर्घटना की संभावना बनी रहती है ऐसे में इसपर रोक लगाया जाना अनिवार्य है। उन्होने नवालिग चालकों,बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने एवं गाड़ी चलाते समय बात करने वाले वाहन चालकों से दंड बसूलने का निर्देश दिया। उन्होंने मोटर यान निरीक्षक प्रवर्तन अवर निरीक्षक को लक्ष्य निर्धारित कर कार्रवाई करने का निदेश दिया। बैठक में पुलिस अधीक्षक,अपर समाहत्र्ता अनुमंडल पदाधिकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित सभी संबंधित विभागों के जिलास्तरीय पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।


ads
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe