संवाददाता: सुनील गुप्ता
धारूपुर प्रधान के समर्थन में मुख्यालय आए ग्रामीण
प्रधान को फर्जी मुकदमें में फंसवाने की नियत से दिए गए प्रार्थना पत्र की बताई सत्यता
फतेहपुर, जिले के तेलियानी विकास खंड की ग्राम पंचायत धारूपुर के प्रधान के खिलाफ दिए गए प्रार्थना पत्र की जानकारी मिलने पर प्रधान के समर्थन में बड़ी संख्या में ग्रामीण मुख्यालय पहुंचे और अपर पुलिस अधीक्षक के आवास के बाहर प्रदर्शन किया। तत्पश्चात उन्हें एक पत्र सौंपकर पूर्व में दिए गए प्रार्थना पत्र की सत्यता बताई। एएसपी ने न्याय दिलाए जाने का आश्वासन दिया है। एएसपी को दिए गए पत्र में ग्रामीणों ने बताया कि प्रधान गुलाम मोहम्मद सज्जन व्यक्ति हैं। प्रधान पर राजनैतिक रंजिश के कारण विरोधियों ने गांव की सुमन देवी पत्नी महेश से झूठे व गलत तथ्यों की कहानी बनाकर फर्जी मुकदमें में फंसाकर जेल भिजवाने की नियत से प्रार्थना पत्र दिलवाया है। जबकि एएसपी आवास के बाहर प्रदर्शन करते ग्रामीण।
सत्यता यह है कि प्रधान ने सुमन देवी के साथ कोई कथित घटना नहीं की है। सुमन देवी गांव के विरोधियों की सह पर प्रधान पर समूह सफाई कर्मी में नियुक्त करने का बेजा दबाव बना रही थी। जिसे प्रधान ने मना कर दिया। दिया गया प्रार्थना पत्र बिल्कुल झूठा व गलत है। जानकारी होने पर वह सभी यहां आए हैं। मांग किया कि झूठे दिए गए प्रार्थना पत्र पर विचार करके सुमन देवी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। इस मौके पर शिवलाल, सूर्यभान, श्याम बाबू, मुन्ना कैथल, कल्लू लोधी, छेदीलाल, करन सिंह, शिव मोहन, अयोध्या प्रसाद, राम दुलारे, बिन्देलाल, बुद्धराज, सूरजपाल, धरमपाल, जीतेंद्र मिश्रा, सफी हसन, राजेंद्र भी मौजूद रहे।