संवाददाता: रंजन कुमार
शेखपुरा जिला में दो खिलाड़ियों को मिला नयुक्ति पत्र, डीएम आरिफ अहसन ने दिया नयुक्ति पत्र।
सरकार का मेडल लाओ नौकरी पाओ अभियान के तहत मिला नयुक्ति पत्र
खिलाड़ियों के परिवार में कोइ नहीं है, सरकारी नौकरी में, सरकार को दिया धन्यवाद
शेखपुरा जिले के एक ऐसी गांव की दो सहेलियों ने खेल-खेल में अपना कैरियर बनाने का निश्चय कर लिया और राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर खेल में बेहतर प्रदर्शन कर दर्जनों मेडल जीतने में कामयाबी हासिल की। बिहार सरकार के खिलाड़ियों को मेडल लाओ नौकरी पाओ अभियान के तहत आज दो रग्बी फुटबॉल खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स कोटा से लोअर डिविजनल क्लर्क के पद पर चयनित हुई है।
इनमें शेखपुरा जिले के बरबीघा प्रखंड के पुनेसरा गांव की रहने वाली छोटी कुमारी और प्रीति कुमारी पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी बेहतर प्रदर्शन कर रही थी। दोनों खिलाड़ी जिला,राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर कई बड़े रग्बी फुटबॉल टूर्नामेंट में मेडल लाकर जिले का नाम रोशन किया है। साथ ही खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए बिहार सरकार ने स्पोर्ट्स कोटा में लोअर डिविजनल क्लर्क पद के लिए नियुक्ति पत्र दिया है।शेखपुरा डीएम आरिफ अहसन ने स्पोर्ट्स कोटा से दो खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र दिया है। इस मौके पर डीएम ने कहा कि सरकार द्वारा खेल को बढ़ावा दिए जाने के उद्देश्य से खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने को लेकर कार्य कर रही है। इसी कड़ी में शेखपुरा जिले के दो खिलाड़ी को रग्बी फुटबॉल खेल में बेहतर प्रदर्शन को लेकर सरकारी नौकरी दी गई है ।वही खिलाड़ी ने कहा कि सरकार को धन्यवाद दिया और खुशी जाहिर की.नौकरी पाने वाली खिलाड़ी प्रीति कुमारी ने कहा कि उनके पिता सैलून चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। जबकि, खेल में भी प्रोत्साहित किया है ।जिसका नतीजा है कि आज खेल कोटा से नौकरी मिली है! जबकि, प्रीति की शादी पिछले वर्ष नवादा जिले के हिसुआ में हुआ। प्रीति ने बताया कि गांव की दोनों दोस्त प्रीति और छोटी एक साथ खेल में बेहतर प्रदर्शन किया और आज सरकार द्वारा नौकरी भी साथ में मिली। दोनों को नौकरी मिलने से परिवार वालों के साथ ग्रामीणों में भी खुशी व्याप्त है।