संवाददाता: नेशनल हैंड अधिवक्ता राजेश कुमार
जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अनिल कुमार मिश्रा जी के निर्देशानुसार स्वच्छता ही सेवा है कि अभियान शुरू किया गया
झारखण्ड विधिक सेवा प्राधिकार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बोकारों के तत्वाधान में माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अनिल कुमार मिश्रा के निर्देशानुसार दिनांक 01.10.2024 को स्वच्छता ही सेवा 2024 के तहत न्याय सदन, बोकारो परिसर में सफाई अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पीठासीन पदाधिकारी श्रम न्यायालय श्री अनुज कुमार, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम श्री पवन कुमार, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय श्री दीपक वर्णवाल, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश तृतीय श्री देवेश कुमार त्रिपाठी, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार श्री अनुज कुमार नं० 2, अन्य न्यायिक पदाधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं पी०एल०मी० भी उपस्थित रहें।
इस मौके पर सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो द्वारा स्वच्छता ही सेवा 2024 के बारे में बताया कि स्वच्छता एक महत्वपूर्ण मानवीय गुण है, जो हमारे जीवन के हर पहलु पर प्रभाव डालती है। यह न केवल हमारे शारीरिक स्वास्थ्य के लिए जरूरी बल्कि मानसीक एवं सामाजिक स्वास्थ्य के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। स्वच्छता का महत्व प्रारंभ में शारीरिक स्वास्थ्य के लिए होता है।