संवाददाता: रंजन कुमार
डीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक,साप्ताहिक बैठक को लेकर दिया कई निर्देश
शेखपुरा जिला के डीएम आरिफ अहसन की अध्यक्षता में साप्ताहिक बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित मंथन सभागार में आयोजित की गई जिसमें प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उक्त बैठक में जुड़े। जिला पदाधिकारी ने सर्वप्रथम विगत बैठक में जातीय जनगणना में विभिन्न विभागों द्वारा व्यय की गई राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के निदेश की समीक्षा की गई. 01 कार्यालय को छोड़कर सभी के द्वारा उपयोगिता प्रमाण नही दिये गये है जिसपर जिला पदाधिकारी ने शीघ्र इसका अनुपालन करने का निदेश दिया। जिला सांख्यिकी पदाधिकारी को अपने स्तर से सभी से समन्वय बनाकर इसको समेकित करने का निदेश दिया गया। जिला एवं प्रखंड में स्थित विभिन्न विभागों के कार्यालयों द्वारा स्मार्ट मीटर अधिष्ठापन से संबंधित अब तक की प्रगति की समीक्षा की जिसमें बताया गया कि अधिकांश कार्यालयों द्वारा स्मार्ट मीटर का अधिष्ठापन करा लिया गया है। शेष बचे कार्यालयों,सरकारी आवासों आदि में भी शीघ्र स्मार्ट मीटर का अधिष्ठापन कराने को कहा गया है।
इसके साथ ही सभी कार्यालय प्रधान को बायोमेट्रिक का शत प्रतिशत अधिष्ठापन एवं बायोमेट्रिक उपस्थिति के आधार पर ही वेतन भुगतान किये जाने का निदेश दिया गया। जिला पदाधिकारी ने विगत दिनों प्रखंड में स्थित विभिन्न कार्यालयो के आधारभूत संरचनाओं की कराई गई जाँच के क्रम में कई कार्यालयों में आधारभूत कमियाँ पाई गई जिसे अपने स्तर से दूर करने को कहा गया। इसके अतिरिक्त आर॰टी॰पी॰एस॰ काउन्टर के समीप शेड लगाने एवं बैठने की उचित व्यवस्था कर लेने का निदेश दिया गया। साथ ही सभी कार्यालय में साफ-सफाई, रंग-रोगन आदि को भी शीघ्र पूरा करा लेने का निदेश दिया गया। इसके साथ ही ग्रामीण कार्य विभाग एवं पी॰एच॰ई॰डी॰ की विगत दिनो हुई जाँच में पाई गई कमियों को दूर कर लेने एवं अवगत कराने का निदेश दिया गया। उन्होंने सभी अंचलाधिकारी को जमाबंदी में सुधार से संबंधित परिमार्जन प्लस पोर्टल पर 2468 मामलों में से लंबित 205 मामलों का निष्पादन शीघ्र कर लेने का निदेश दिया गया। प्रत्येक पंचायतों में चिन्हित खेल मैदान का निर्माण शीघ्र प्रारंभ करवाने का आदेश दिया गया है! साथ ही सभी कार्यालय में सेवांत लाभ से सम्बंधित मामलों की समीक्षा करते हुए पदाधिकारी कर्मचारी के सेवा निवृत होने से 3 महीने से पहले ही उनको सेवांत लाभ देने की प्रक्रिया प्रारंभ करने को कहा गया है। अटल ज्योति योजनान्र्तत विभिन्न प्रखंडों में 434 सोलर लाईट लगाया गया है! जिसे प्रखंड विकास पदाधिकारी से जाँच कराने को कहा गया। जीविका के माध्यम से बेकरी उद्योग के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किये जाने का निदेश दिया गया। जिला अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी द्वारा जबावदेही सुनिश्चित करने के लिए लोक सेवा के अधिकार अधिनियम के तहत समय सीमा का अनुपालन नहीं करने के आलोक में उन सभी पर मिलकर 36000 रुपये दंड की राशि अधिरोपित की गई है। नए विद्युत शक्ति उपकेंद्र के तहत 3 केंद्रों का निर्माण किया जाना है! जिसमें 2 केंद्र शेखपुरा में एवं 1 केंद्र का बरबीघा में निर्माण किया जाना है! जिसके लिए अंचल अधिकारी को जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।