Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

शेखपुरा: राजनीतिक दलों के साथ डीएम ने की बैठक,विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण को लेकर हुई बैठक।

 संवाददाता: रंजन कुमार 


राजनीतिक दलों के साथ डीएम ने की बैठक,विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण को लेकर हुई बैठक

शेखपुरा जिला में अहत्र्ता तिथि के आधार पर निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण से संबंधित बैठक का आयोजन डीएम आरिफ अहसन, की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में बताया गया कि निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम एवं दिशा-निर्देश के आलोक में सामान्य मतदाता सूची का प्रारुप का प्रकाशन 29 अक्टूबर को सभी विदिर्निष्ट स्थलों पर कर दिया गया है। जिसके सम्बन्ध में आज से लेकर 28. नवंबर तक दावा आपत्ति किया जा सकता है। जिसमें कोई भी व्यक्ति जिनका नाम मतदाता सूची में अंकित नही है वे अपना आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। इसके लिए 2 एवं 03 नवंबर एवं 23-24 नवंबर को विशेष अभियान चलाकर छुटे हुए मतदाताओं का नाम जोड़ा जाएगा। एवं 24 दिसंबर तक दावा आपत्ति का निराकरण कर लिया जाएगा। निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 6 जनवरी 2025 तक किया जाना है। ज्ञातव्य हो कि आगामी विधानसभा में शेखपुरा विधान सभा क्षेत्र में 03 मतदान केन्द्र बढ़ाये गये हैं इस प्रकार जिले के दोनो विधान सभा में कुल मिलकर 533 मतदान केन्द्र होंगे निर्वाचन आयोग के अनुसार जिले में 18 वर्ष अथवा उससे अधिक आयु वर्ग के मतदाता 527600 हैं! जवकि वत्र्तमान में 499621 मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज है।

इस प्रकार से 28 हजार नए ऐसे युवा जिनका नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं है ,उन्हें चिन्हित कर उनका नाम मतदाता सूची में जोड़े जाने हेतु विशेष अभियान चलाया जाएगा। जिला पदाधिकारी के द्वारा, इसके लिए सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों से अनुरोध किया गया है कि अपने अपने दलों के मतदान केन्द्र स्तरीय प्रतिनिधि की नियुक्ति शीघ्र करते हुए मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने हेतु जागरुकता अभियान चलाने में सहयोग किया जाय। जिले में 3017 दिव्यांग मतदाता एवं 956 सेवा मतदाता हैं। जिले में प्रारुप निर्वाचक सूची के अनुसार लिंगानुपात 910 है। जिला पदाधिकारी ने जिला में वोटिंग प्रतिशत को बढ़ाने के लेकर अभी से स्वीप गतिविधियों को तेज करने का निर्देश भी दिया है। विभिन्न माध्यमों से जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe