Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

बेगूसराय: नेशनल चैनल वेब पोर्टल के पत्रकार मोहम्मद नबी आलम पर शराबी असामाजिक तत्वों ने किया जानलेवा हमला।

 संवाददाता: मोहम्मद नबी आजम



नेशनल चैनल वेब पोर्टल के पत्रकार मोहम्मद नबी आलम पर शराबी असामाजिक तत्वों ने किया जानलेवा हमला, गंभीर रूप से घायल, इलाजरत, भर्ती

जिला प्रेस क्लब पत्रकार संघ एवं ऑल इंडिया मिशन प्रेस एसोसिएशन ने किया घटना की घोर निंदा, गिरफ्तारी की मांग

ट्रिपल इंजन की कथित सुशासन की सरकार में पत्रकार एवं आमजन असुरक्षित - किरण देव यादव

पत्रकार सुरक्षा कानून जल्द बनाये मोदी-नीतीश सरकार - सुमलेश कुमार

खगड़िया। जिला प्रेस क्लब पत्रकार संघ एवं ऑल इंडिया मिशन प्रेस एसोसिएशन ने बेगूसराय जिले के नेशनल चैनल वेब पोर्टल मीडिया के पत्रकार मोहम्मद नबी आलम पर शराबी असामाजिक तत्वों अपराधियों द्वारा जानलेवा हमला करने का घोर निंदा किया है एवं दोषी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग किया है।

ऑल इंडिया मिशन प्रेस एसोसिएशन, ऐम्पा, के संस्थापक अध्यक्ष संरक्षक किरण देव यादव ने कहा कि बिहार व देश में केंद्र की मोदी सरकार एवं बिहार के ट्रिपल इंजन से चल रहे कथित सुशासन नीतीश कुमार की सरकार में पत्रकार एवं आमजन सुरक्षित नहीं है। बिहार के सभी जिले सहित बेगूसराय जिले में शराब माफिया, शराबी, असामाजिक तत्व, अपराधी बेलगाम हो चुकी है जो खुलेआम नशे की हालत में अपराधियों ने अन्य लोगों के एक विवाद में बीच-बीचाव कर रहे नेशनल चैनल वेब पोर्टल के पत्रकार नबी आलम पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, अस्पताल में इलाजरत भर्ती है, जो काफी दुखद एवं पुलिस प्रशासन के लिए शर्मनाक है चुंकि टाउन थाना से महज कुछ ही दूरी पर पटेल चौक पर घटना का अंजाम दिया गया।


हद तो तब हो गई जब पुलिस ने हमलावर को पकड़ कर थाना लाकर भ्रष्टाचार की गंगोत्री में डूबकी लगाकर पुनः छोड़ दिया।

श्री यादव ने बेगूसराय के एसपी डीआईजी डीजीपी एवं मुख्यमंत्री से अपराधियों पर नकेल कसने, जल्द गिरफ्तार करने, पत्रकार को सुरक्षा देने, स्पीडी ट्रायल कर जल्द न्याय देने, अपराधियों के बढ़ रहे मनोबल पर जल्द रोक लगाने, एवं मुआवजा देने की मांग किया है।

जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुमलेश कुमार ने कहा कि जिला प्रेस क्लब पत्रकार संघ सच्चे अर्थों में पत्रकारों की हित सुरक्षा सुविधा अधिकार के सवाल को लेकर संघर्षरत है जब तक सभी पत्रकार एकजुट होकर पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने को लेकर चरणबद्ध आंदोलन तेज नहीं करेंगे, तब तक पत्रकार अपराधियों का शिकार होता रहेगा। 

पत्रकार संघ के उपाध्यक्ष जन्मजय कुमार ने कहा कि आज एक पत्रकार पर हमला होता है तो दूसरा पत्रकार चुप्पी साधे हुए रहते हैं। 

पत्रकार संघ के सचिव संजय कर्ण ने कहा कि पत्रकारों में आपसी समन्वय सहमति सहयोग सामंजस्य संकल्प संघर्ष की जरूरत है।

पत्रकार संघ के कोषाध्यक्ष विक्रम शर्मा ने कहा कि सभी पत्रकार एक परिवार के सदस्य होने के नाते एक दूसरे के दुख समस्या समाधान हेतु संघर्ष करने एवं मजबूत पहल करने की आवश्यकता है।

पत्रकार संघ के प्रवक्ता धर्मेंद्र कुमार, संयुक्त सचिव सुनील कुमार ने कहा कि पत्रकार मोहम्मद नबी आलम का सुरक्षा की गारंटी हो। 

ऐम्पा के पत्रकार मोहम्मद सुहैल, समंजय पोद्दार, नयन यादव, शानू कुमार, जन सरोकार के पत्रकार मुरली रविदास, चंद्र किरण मल्टीमीडिया के पत्रकार चंद्रहास यादव आदि ने पुलिस प्रशासन की पत्रकार के प्रति असंवेदनशील रवैया की घोर आलोचना किया।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe