संवाददाता: जावेद खान
व्यापारी सुरक्षा फ़ोरम संगठन प्रदेश महामंत्री श्री अनिल देशभक्त की सभी व्यापारी भाईयों से अपील खुली हुई मैग्गी बिल्कुल भी न बेचें
सभी किराना व्यापारियों से अनुरोध है कृपया खुली हुई मैग्गी बिल्कुल ना बेचें ।आज खुली मैगी बेचने पर औरंगाबाद में कार्यवाही हुई है एक दुकानदार का सैंपल भरा गया है तथा 5 कुंटल खुली मैगी नगर पंचायत के खाजपुर स्थित कूड़ाघर में नष्ट करायी गयी है । कल से खुली मैगी चेकिंग का अभियान पूरे जिले में चलेगा ।खुली मैगी मिलने पर कठोर कार्यवाही होगी। ये खुली मैगी एक्सपायर मैगी है जोकि जहर है । कृपया इसको बिल्कुल ना बेचे। धन्यबाद*
एक्सपायर डेट का दुकान में कोई भी सामान नहीं होना चाहिए । हलवाई का काम करने वाले भी इस बात का ध्यान रखें।
साथ ही जनता से भी अपील करते हुए कहा कि खुली मैग्गी किसी भी कीमत पर न खरीदें नहीं तो हो सकता है स्वास्थ्य को बड़ा नुक्सान, सावधान रहें जागरूक बनें।