संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
दूल्हा बने भोला भंडारी को देख भक्त गदगद
जसवंतनगर:नगर में पिछले वर्षों से निकल रही भोले भंडारी भगवान शंकर की बारात सोमवार रात्रि जब निकली तो सर्वत्र हर हर महादेव गूंज।भक्तों ने अपने द्वार द्वार आरती और पुष्पवर्षा की।
बारात में लकदक राजसी बग्घियां थीं। दुल्हा भोलेनाथ एक बग्घी पर अपने वाहन बृषभानु के साथ मुंडमाला, सर्प लपेटे विराजमान थे, हाथों में डमरू और त्रिशूल अलग छटा विखेर रहा था। लुधपुरा जैन मंदिर पास से बारात आरम्भ हुई। समिति पदाधिकारी व सदस्यों समेत श्रद्धालुओं ने आरती कर बारात शोभायात्रा शुभारंभ किया गया। शोभायात्रा में धर्म से ओतप्रोत झांकियां चल रही थीं, जिनकी भव्यता को देख भक्तों को गदगद कर दिया। शोभायात्रा मुख्य बाजार होते नगर की सड़कों से गुजरी और भोर में केला गमा देवी मन्दिर पर सम्पन्न हुई।