Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

फतेहपुर: किड्स वर्ड गर्ल्स एंड बॉयस एक्ससीलुसिव ड्रेस एंड कलेक्शन का हुवा भव्य उद्धघाटन।

संवाददाता: सुनील गुप्ता



किड्स वर्ड गर्ल्स एंड बॉयस एक्ससीलुसिव ड्रेस एंड कलेक्शन का हुवा भव्य उद्धघाटन

 फतेहपुर जिले के शहर बिन्दकी बस स्टॉप के निकट किड्स वर्ड,गर्ल्स एंड बॉयस एक्ससीलुसिव ड्रेस एंड कलेक्शन का भव्य उद्धघाटन हुआ जहाँ बच्चों के लिए मिलेंगे अत्यधुनिक डिज़ाइन कपड़ें शॉप के ऑनर का दावा है कि इतने सस्ते रेट पर हमारे यहां बच्चों के ड्रेस कलेक्शन उपलब्ध है जो पूरी मार्केट में मिलना असंभव है ।

प्रेस क्लब के अध्यक्ष व राष्ट्रीय सहारा ब्यूरो नागेंद्र सिंह के साथ काज़ी शहर फरीदुद्दीन व शहर के मशहूर समाजसेवी व व्यापारी हबीब भाई के साथ उपस्थित रहा हिन्दू मुस्लिम के हुजूम का मिलाजुला नज़ारा देखने को मिलाआपको बताते चलें कि फ़तेहपुर जिले के शहर बिंदकी बस स्टॉप के पास खलील नगर से मिला कचेहरी रोड पर स्थित किड्स वार्ड गल्र्स ऐंड ब्वॉयज़ के शो रूम का भव्य उद्धघाटन प्रेस क्लब के अध्यक्ष नागेंद्र सिंह ने फीता काटकर किया वहीं प्रेस क्लब के पदाधिकारियों के साथ उद्धघाटन करने पँहुचे शहर काजी कारी फरीद उद्दीन के साथ समाज सेवी हबीब भाई के साथ उनके अपने माहौली मौलानाओं के साथ किड्स वार्ड एक्ससीलुसिव कलेक्शन का उद्घाटन रहा आये हुए
मेहमानों के सवागत सतत्कार के बाद मौलानाओ द्वारा देश के विकास अमन शांति व कारोबारी लिहाज़ के चलते खैरो बरकत के लिए दुआ मांगी साथ मे आये हुए सादर सत्कार चलता रहा जहां फ़तेहपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष नागेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि जिला फ़तेहपुर यूं तो विकास और कारोबारि लिहाज़ से विकास की निरन्तर सीढ़ियां चढ़ता जा रहा जो कि शहर की पुरानी मार्केट चौक और नए नए खुलने वाले मॉल जो कि साफ तौर अपर देखे जा सकते है।
लेकिन ज़ीरो से पांच वर्ष तक के बच्चों डिज़ाइन ड्रेस बेहतर वैराइटी की कमी मानी जाती रही आज सिविल लाइन कचेहरी रोड में किड्स कलेक्शन उस कमी को पूरा करने पर तात्पर्य है। जिसको उपस्थित लोगों ने सराहा और अध्यक्ष नागेंद्र सिंह की बातों का स्वागत किया

वही किड्स वर्ल्ड कर शो रूम और एक नज़र डालें तो बॉम्बे और गुजरात से आये बच्चों के नए ने कलेक्शन जैसे क्राप्ट टॉप, फ्रॉक सूट, जीन्स टॉप टी शर्ट, पेंट टाई, कोट पैंट शर्ट, शेरवानी , बॉम्बे जीन्स व कोट, जोधपुरी शर्ट और पेंट, शरक , गरारा टॉप, जैसे अन्य अत्यधुनिक क्लेक्शन बांबे , गुजराती व जोधपुरी बच्चों के कपडे उपलब्ध है जिन्हें किड्स कलेक्शन शॉप के ऑनर ने बताया कि हम लोग जिले को बच्चों के लिए सस्ते और बैरिटीज़ कि जिम्मदारी के साथ अपने कस्टमर का स्वागत करते है वही हाजी फरीद ने कहा कि डिमांड आपकी और मेहनत हमारी एक बार हमारे शॉप पर आकर अपने बच्चों की सुंदरता व स्मार्टनेस की पूरी गारंटी के सकते है

उद्धघाटन के बाद सुबह से ही पुरुष और महिलाओं का हुजूम देखने को मिलने लगा था। जहां विशेष तौर पर महिलाओं द्वारा अपने बच्चों के लिए खरीदारी करती देखने को मिली

बिंदकी बस स्टॉप से कचेहरी रोड सिविल लाइन स्थित किड्स क्लेक्शन गैर्ल्स एन्ड बॉयज एक्ससीलुसिव ड्रेस और डिजाइन जैसे खोले गए अत्यधुनिक शो रूम के ऑनर ने क्या और आगे बताया आइए सुने आप देख रहे अज़रा न्यूज़ आप हमसे जुड़े लाइक, शेयर और कमेड्स व सब्सक्राइब करके और बी वीडियो देखने के लिए तैयार रहे

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe