संवाददाता: सुनील गुप्ता
औद्योगिक क्षेत्र मालवा को मिली 10 MVA ट्रांसफार्मर की सौगात
भरपूर बिजली आपूर्ति मिलने से उद्योग धंधों को मिलेगा बढ़ावा
लघु उद्योग भारती संगठन के अथक प्रयासों से मिली बड़ी कामयाबी
फतेहपुर जिले के मलवा औद्योगिक क्षेत्र में जहां सालों से बिजली आपूर्ति को लेकर उद्योग धंधों में समस्याएं आ रही थी । लघु उद्योग भारती संगठन के अथक प्रयासों से 10 MVA का ट्रांसफार्मर मिलने पर उद्योगपतियों में खुशी की लहर दौड़ गई । वही उद्घाटन करने आए निदेशक तकनीकी पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम जितेंद्र कुमार नलवाया ने बताया की औद्योगिक क्षेत्रों में जो बिजली ट्रिपिंग की अव्यवस्थाएं हो रही थी अब ऐसी बिजली समस्या से उद्योग पतियों को निजात मिलेगी और अधिक कनेक्शन क्षमता बढ़ेगी जिससे सरकारी राजस्व भी बढ़ेगा और विभाग लगातार आद्योगिक क्षेत्रों में बिजली समस्या का समाधान भी कर रहा है । वहीं लघुउद्योग भारती के जिला अध्यक्ष सतेंद्र सिंह की अध्यक्षता में संगठन के उद्यमियों ने बिजली विभाग के अधिकारियों को बुके वा मुमेंटो देकर सम्मानित किया ।
लउभा के अध्यक्ष सतेंद्र सिंह ने सरकार का आभार प्रकट करते हुए बताया की सरकार जिस प्रकार उद्यमियों को बढ़ाने के लिए लगातार हर संभव प्रयास कर रही है जो सरकार की मनसा को साकार करने के लिए संभू कुमार जी प्रबंध निदेशक पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम ने आज मालवा आद्यौगिक केंद को 10 MVA का ट्रांसफार्मर देकर हम उद्यमियों की कार्य क्षमता को बढ़ावा दिया है यह बहुत बड़ी उपलब्धि है और हमारा संगठन बधाई देता है ।वही इस उद्घाटन कार्यक्रम में बिजली विभाग की ओर से जितेन्द्र कुमार नलवाया निदेशक तकनीकी पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, रामबाबू अधिशासी अभियंता तकनीकी पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, राजमंगल सिंह अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड फतेहपुर, अभिनय श्रीवास्तव उपखंड अधिकारी आबू नगर, अरविंद सरोज अवर अभियंता सौरा, एस. के. लोहाट अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण मंडल फतेहपुर, हरिओम सोनी अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड बिंदकी तो वहीं फतेहपुर लघु उद्योग भारती की ओर से जिलाध्यक्ष सतेंद्र सिंह, महासचिव अमित गुप्ता, कोषाध्यक्ष उदयाभान साहू, उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष भूपेंद्र उमराव, सदस्य फारूक अहमद, नरेंद्र सचान, रेनू देवी सहित कई उद्यमी और कर्मचारी मौजूद रहें।