संवाददाता: अशोक राजपूत,9575156463
ग्राम दौनी में बच्चों ने एवं ग्राम वासियों ने अधर्मी, अन्याई, असत्य, अत्याचारी रावण के पुतले को दहन करके मनाया बिजयादसमी का त्यौहार !
जिला छतरपुर, लवकुशनगर (म. प्र.)के अंतर्गत आने वाले छेत्रो मे बिजयादसमी का त्यौहार बड़े ही धूम धाम से मनाया !ग्राम दौनी मे छोटे बच्चों एवं ग्राम वासियो ने, बुराई पर अच्छाई औऱ अधर्म पर धर्म की विजय को
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रावण के पुतले को दहन कर बिजयादसमी का त्यौहार बड़े ही हर्सोल्लास के साथ मनाया !
दशहरा का यह पावन पर्व हमें यह स्मरण कराता है की सत्य औऱ न्याय की हमेशा बिजय होती है , यह पर्व सभी को अपने अंदर की बुराइयों को त्याग कर, मानवता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है !
विजयादसमी का पर्व मात्र श्री राम जी कि रावण पर युद्ध मे बिजय का पर्व नहीं बल्कि यह समाज को बुराई पर अच्छाई की, अधर्म पर धर्म की विजय का संदेश देने वाला पर्व है !
वाईट = संतोष सक्सेनाश्री राम. कमेटी सदस्य =दौनी