Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

बुलन्दशहर: राज्य विघुत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन के समस्त अवर अभियंता द्वारा (अभियंता शुभम कुमार) के अनैतिक निलंबन के विरोध में बुलंदशहर कार्यालय किया गया धरना प्रदर्शन।

संवाददाता: जावेद खान


राज्य विघुत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन के समस्त अवर अभियंता द्वारा (अभियंता शुभम कुमार) के अनैतिक निलंबन के विरोध में बुलंदशहर कार्यालय किया गया धरना प्रदर्शन

अवर अभियंता (विधुत) शुभम कुमार के अनैतिक निलंबन के विरोध में, आज दिनांक 15/10/2024 से अनिश्चितकालीन आंदोलन राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन जनपद -बुलंदशहर के समस्त अवर अभियंता शुभम कुमार के अनैतिक निलंबन के विरोध में मुख्य अभियंता, बुलंदशहर के कार्यालय पर विरोध सभा में उपस्थित हुए , आंदोलन की अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष श्री विजेंद्र कुमार यादव के द्वारा की गई और संचालन श्री सहदेव राम के द्वारा किया गया आंदोलन में मुख्य रूप से संरक्षक श्री आरसी द्विवेदी जी ने अपने संबोधन में कहा कि -यह निलंबन अनैतिक है,इस निलंबन को *मुख्य अभियंता बुलंदशहर* के द्वारा किसान यूनियन(महाशक्ति) के दबाव में अधिशासी अभियंता शिकारपुर और किसान यूनियन की मिलीभगत से किया गया है जिसे इनके द्वारा की गई सभी अनैतिक कार्यवाहियां स्वयं ही उजागर करती है जैसे कि अवर अभियंता(JE) शुभम कुमार के द्वारा विद्युत चोरी को पकड़ने पर की गई FIR के आधार पर बना असेसमेंट ₹57 हजार से उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा अनुभाग-3 के पत्रांक संख्या 173/2006 दिनांक 27.06.2006 के आदेश विरुद्ध अधिशासी अभियंता शिकारपुर द्वारा संशोधित कर ₹11 हजार किया गया, साथ ही संरक्षक श्री रमेशचंद्र द्विवेदी जी के द्वारा बताया गया कि एक बार विद्युत चोरी चेकिंग होने के बाद जब चेकिंग रिपोर्ट भर FIR की जाती है तो यह मामला विभाग के अधिकार क्षेत्र से बाहर एंटी थेफ्ट थाने के जांचधिकारी (ई०ओ०) तथा माननीय न्यायालय के अधीन आता है इसमें विभागीय हस्तक्षेप (पुन: चेकिंग) नियमविरुद्ध है, ये सभी कार्यवाहियां स्थानीय प्रबंधन का किसान यूनियन के साथ मिलीभगत को पूर्णतः उजागर करती है और यह कहना भी अनुचित नहीं होगा की हो सकता है


कि स्थानीय प्रबंधन द्वारा किसी निजी लाभ के लिए यह अनैतिक निलंबन किया हो, इस अनैतिक निलंबन की संगठन कड़े शब्दों में विरोध करता है, साथ ही जब तक शुभम कुमार का निलम्बन निरस्त नहीं किया जाता है, तब तक यह विरोध प्रदर्शन अनवरत (24x7) रूप से चलता रहेगा, यदि विरोध प्रदर्शन के दौरान किसी भी अवर अभियंता के विरुद्ध उत्पीड़नात्मक कार्यवाही की जाती है तो तत्काल प्रभाव से इस विरोध प्रदर्शन को और तेज़ किया जाएगा। संगठन की तरफ से यह मांग रखी गई की उक्त अनैतिक निलंबन को तत्काल निरस्त किया जाए तथा अधिशासी अभियंता के विरुद्ध कार्यवाही की जाए

सदस्यों के प्रस्ताव के दृष्टिगत संगठन ने यह निर्णय लिया है कि यदि बुधवार तक संगठन की मांगों पर अपेक्षित कार्यवाही नहीं की जाती है तो 17/10/24को विरोध प्रदर्शन में आगे का प्रस्ताव बनाकर आंदोलन को तेज किया जाएगा जिसकी रुप रेखा जनपद कमेटी द्वारा अलग से प्रेषित किया जाएगा।

जनपद अध्यक्ष/सचिव

रा वि प जू ई संगठन

जनपद शाखा-बुलन्दशहर

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe